Read Very Funny Comedy Jokes in Hindi Status, Download Images and Share With Friends and Family on Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update

लड़की वालेः तो आपके बेटे का क्या काम-धंधा है?
लड़के के पिता: जी… CID सीरियल में परमानेंट जॉब है!
लड़की वालेः कौन सी जॉब?
लड़के वाले: CID में 300 रुपये दिहाड़ी पर
रोज़ लाश बनता है।

लडका: क्या हुआ, उदास क्यों लग रही हो?
लड़की: क्या बताऊं, आज बस वाले ने सबके सामने
मेरी घनघोर बेइज्जती कर दी!
लड़का: क्यों आखिर ऐसा क्या कहा उसने?
लड़की: मेरे सीट से उठते ही उसने कहा,
”अब तीन सवारियाँ इस सीट पर आ जाएँ!!

इंटरव्यूअर (Zoom पर):
आपकी सबसे बड़ी खूबी क्या है?
उम्मीदवारः सर, मैं मल्टी-टास्किंग में बहुत अच्छा हूं…
इंटरव्यूअरः कोई उदाहरण दीजिये ?
उम्मीदवारः इस वक्त मैं आपको इंटरव्यू दे रहा हूं,
नेटफ्लिक्स पर मूवी देख रहा हूं और साथ में लंच भी कर रहा हूं…

बहुत व्यस्त गुजर रही है जिन्दगी मोबाइल की,
बेचारा दिनभर या तो हाथ में
या चार्जिंग में लगा रहता है !!

आज मैं
एडिडास के शोरूम में गया था…
वहां जूते पर
मेरी सैलरी लिखी हुई थी…

बस में बैठने वाला
हर व्यक्ति आशावादी होता है,
अपनी बगल वाली सीट से
तब तक बैग नहीं हटाता…
जब तक कोई ढंग की सवारी न आ जाये!

किसी को बताओ
ब्रह्माण्ड में 300 अरब तारें है तो
वह आसानी से मान लेगा..
किंतु उसे बताओ कि दरवाजे पर
“ताजा पेंट” किया है,
तो वो उंगली लगा कर ही मानेगा!

एक औरत का दर्द तुम क्या जानो साहब!
काम करे तो सांस फूल जाती है
और बैठ जाए तो सास फूल जाती है,
और कुछ ना करे तो बेचारी ख़ुद फूल जाती है!

डॉक्टर : मेरे पास आने से पहले
आपने किसी और डॉक्टर को दिखाया था क्या?
पेशेंट : जी, गली के नुक्कड़ पर जो छोटा सा
दवाखाना है वहाँ के डॉक्टर को दिखाया था।
डॉक्टर : उस झोलाछाप ने जरुर कोई
बेवकूफी भरी सलाह दी होगी.?
पेशेंट : जी, उन्होंने कहा था कि मैं
जाकर आपको दिखाऊं!
Also Read This