Rishton Ka Asli Matlab Kya Hota Hai…??

Matlabi Rishte Best Relationship Quotes in Hindi
Matlabi Rishte Best Relationship Quotes in Hindi

आपने कभी सोचा है कि रिश्तों का असली मतलब क्या होता है?
मेरी राय में जो रिश्ते किसी मतलब के लिए बनाये जाते हों…
वो रिश्ते ही नहीं होते है!!

Aapne Kabhi Socha Hai Ki Rishton Ka Asli Matlab Kya Hota Hai…??
Meri Raye Main Jo Rishte Kisi Matlab Ke Liye
Banaye Jate Ho Woh Rishte He Nahi Hote Hai….!!


“रिश्ते” तोड़ने तो नही चाहिए लेकिन
जह “कदर” न हो वहां निभाने भी नही चाहिए


ये मत पुछ कि मैं आपसे कितना प्यार करता हूँ?
बस इतना जान लो कि,
बस आपसे करता हूँ और बेपनाह करता हूँ।


तेरी याद क्यूँ आती है ये मालुम नहीं,
लेकिन जब भी आती है अच्छा लगता है.


बेशक आपको गुस्सा करने का हक है मुझ पर,
पर नाराजगी में कहीं ये मत भूल जाना
“की” हम बहुत प्यार करते हैं आपसे.!!!


जब मुहँ मोड़ ही लिया है,
तो एक हिम्मत और दिखाते जाओ,
सब ढो़ग था वो प्यार, अपने लबों से ये कहर भी बरसाकर जाओ….


आज हूँ तो मेरी कद्र नहीं
आज मैं हूँ तो मेरी कद्र नहीं।
पर याद रखना जिस दिन मुझे खो दोगे
उस दिन मुस्कुराते हुए भी रो दोगे।


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top