Get Best Happy New Year Wishes, Quotes, Greetings, Thoughts and Shayari With Images for Instagram, Facebook and Whatsapp Status Update

नए रंग हों नयी उमंगें आँखों में उल्लास नया
नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया
नए वर्ष में चलो पुराने मौसम का हम बदलें रंग
नयी बहारें लेकर आये जीवन में मधुमास नया
नए वर्ष हार्दिक बधाई

इस नए साल में दिल से निकली दुआ है हमारी
जिन्दगी में मिले आपको खुशियां सारी
गम न दे खुदा आप को कभी
चाहे तो एक खुशी कम कर दे हमारी !!
सब गमों को भुला दो, एक नयी शुरुआत करो,
नयी उम्मीदों का सागर हैं, चलो अब कुछ अच्छा काम करो!

गुजरे हुए कल को भुला दीजिये
आने वाले कल का इंतज़ार करिए
खट्टी मीठी यादों से दिल बहला कर
नए साल में जी भर के प्यार करिए!

नए साल की सुबह, नई रोशनी लाए,
हर ख्वाब पूरा हो, हर दिल मुस्काए।
खुशियों की बहार हो, हर पल में मिठास,
नए साल में खिलखिलाए आपका हर एक सांस।
Happy New Year!
चुपके से आकर इस दिल में उतर जाओ
सांसों में मेरी खुशबु बन के बिखर जाओ
इस नए साल कुछ ऐसा करो
सोते-जागते तुम ही तुम नजर आओ!
Happy New Year My Love

नए साल में पिछली नफरत भुला दें
चलो अपनी दुनिया को जन्नत बना दें।।
नये साल 2026 की हार्दिक शुभकामनायें
खुशियो का उजाला हर रात हो
अंधेरो मे भी उजालो का साथ हो
उम्मीदों का दीपक जगमगाता रहे
इस बरस भी खुशियों की बरसात हो।
रात का चाँद सलाम करे आपको
परियो की आवाज़ आदाब करे आपको
सारी दुनिया को खुश रखने वाला खुदा
न्यू ईयर के हर पल मे खुश रखे आपको

पुराना साल सबसे हो रहा है दूर
क्या करें यही है कुदरत का दस्तूर
बुरी यादें सोच कर उदास ना हों
खुशी के साथ नए साल को करो मंजूर
नया साल 2026 की शुभकामनाएं !!

इस रिश्ते को यूं ही बनाये रखना,
दिल में यादों के चिराग जलाये रखना,
बस ऐसा ही साथ बनाए रखना

नया साल हो तुम्हारे लिए खास
हर पल में हो तरक्की से मुलाकात
सपने हो जाएं पूरे इस वर्ष में हो ऐसी बात
मुबारक हो ये नया साल…

हर दिन नया होगा, हर सपना सजेगा,
खुशियों से भरा हर रिश्ता खिलेगा।
नए साल की ये शुरुआत अनोखी हो,
हर पल में सिर्फ प्यार ही बसेगा!

सूरज निकलता हैं पूरब की और से,
नया साल मुबारक हो आपको हमारी और से !

नया सवेरा नयी किरन के साथ
नया दिन एक प्यारी सी मुस्कान के साथ
आप को नया साल मुबारक हो
ढ़ेर सारी दुआओं के साथ
Happy New Year

खुशियाँ से भरा संसार मिले,
आपको सफलता अपार मिले,
मेरी दुआओं का असर हो जाए,
प्यार सबका तुमको बेसुमार मिले।
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनाएं!

बीत गया जो साल भूल जाएं
इस नये साल को गले लगाएं,
करते हैं हम दुआ रब से सिर झुका के
इस साल के सारे सपने पूरे हों आपके!

इस बार नए साल में आपकी हर मुराद पूरी हो
और भगवन करे आपकी अपनो से कभी न दूरी हो!
ज़िंदगी में हर रंग नया लाए,
हर मुश्किल को हंसकर भुलाए।
चमकता रहे आपका आसमान,
हर राह पर खुशियां साथ निभाए!

नया साल कुछ इस तरह
आपके जीवन में लेकर आये खुशियों की सौगात,
आपके पूरे परिवार को मेरा नमस्ते,
और नया साल आपको मुबारक हो
आपको हंसते हंसते!

इस रिश्ते को ऐसे ही बनाये रखना
दिल में अपनी यादों के चिराग जलाये रखना
बहुत प्यारा सफर रहा इस में आपके साथ
आने वाले साल मे ऐसा ही साथ बनाये रखना!
Happy New year

हर ख्वाब हकीकत में बदल जाए,
एक-एक पल खुशियों में ढल जाए।
इस वर्ष ख्वाहिशें पूरें हों जाएँ आपकी,
तमन्ना और भी पाने के मचल जाए!
आपका नया साल मंगलमय हो
फूल खिलेंगे गुलशन में खूबसूरती नज़र आएगी,
बीते साल की खट्टी मीठी यादें संग रह जाएगी,
आओ मिलकर जशन मनाएं नए साल का हँसी ख़ुशी से,
नए साल की पहली सुबह ख़ुशियाँ अनगिनत लाएगी।
नए साल की हार्दिक शुभकामनाएं

फूल है गुलाब का सुगंध लीजिए
पहला दिन है नये साल का आनंद लीजिए
हैप्पी न्यू ईयर
नवंबर गया, दिसंबर गया, गए सारे त्योहार
नए साल की बेला पर झूम रहा संसार
अब जिसका आपको था बेसब्री से इंतजार
मंगलमय हो आपका 2026 का साल !!

नए गगन को छू लेने का मन में हो विश्वास नया,
नए साल में चलो पुराने मौसम का हम
बदलें रंग नई बहारें लेकर आए जीवन में
मधुमास नया, नए वर्ष की हार्दिक बधाई!
खुशियों के लिए तैयार हो जाए
मस्ती और उमंग के लिए तैयार हो जाए
आने वाली है जो नए साल की शाम
उस शाम के लिए तैयार हो जाये!

जीवन में रिस्तो का कोई मोल नही होता ,
तो मुश्किलों का कोई तोड़ न होता !
अगर आपके और हमारे प्यार का कोई गोल ना होता तो
नया साल का जीवन में कोई रोल ना होता !!
हैप्पी न्यू ईयर डिअर
अदा लबों से दिल की बात हो जाने दो
नये साल पर कबूल दिल की इबादत हो जाने दो
तनहा चल रहे हो दश्त ए जीस्त में दो
पल मुझको जरा साथ हो जाने दो..!
Happy New Year My Love
हर साल आता है, हर साल जाता है
इस नए साल में आपको वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है।।
नया साल मुबारक हो ।
Also Read This