Get Happy Republic Day / Gantantra Diwas Greetings, Wishes, Shayari in Hindi With Images You Can Free Download and Share on Instagram, Facebook, Twitter and Whatsapp Status
चलो शपथ लेते हैं कि
हम एक होकर रहेंगे,
आपको गणतंत्र दिवस की शुभकामनएं
26 जनवरी 1950 को अपना गणतंत्र लागू हुआ था,
भारत के पहले राष्ट्रपति, डॉ. राजेन्द्र प्रसाद ने झंड़ा फहराया था,
विश्व के सबसे बड़े संविधान का खिताब हमने पाया था,
पूरे विश्व में लोकतंत्र का डंका हमने बजाया था ।
इसमें बताये नियमों को अपने जीवन में अपनाये,
थाम एक दूसरे का हाथ आगे-आगे कदम बढ़ाये।
आओ तिरंगा लहराये, आओ तिरंगा फहराये,
अपना गणतंत्र दिवस है आया, झूमे, नाचे, खुशी मनाये।
ऐसी शुभेच्छा के साथ आप को पुनः मंगलकानाऐं व बधाई।
भारतीय गणतंत्र दिवस की हार्दिक मंगलकामनाऐं।
कोई हस्ती कोई मस्ती कोई चाह पे मरता है
कोई नफरत कोई मोहब्बत कोई लगाव पे मरता है
यह देश है उन दीवानों का यहां
हर बंदा अपने हिंदुस्तान पे मरता है!!
गणतंत्र दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं
गर्व कीजिए कि आप भारतीय हैं
क्योंकि वो भाग्यशाली हैं जो
इस महान देश में पैदा हुए हैं
भारत देश में पैदा होकर हम सभी
भाग्यशाली महसूस करते हैं।
इस बार कि शुभकामनाएं देना तो बनता है।
गणतंत्र दिवस की
आपको हार्दिक शुभकामनाएं
हल्की सी धुप बरसात के बाद
थोड़ी सी ख़ुशी हर बात के बाद
इसी तरह मुबारक हो आप को
आज़ादी एक दिन के बाद
Wishing you
happy republic day in advanced