Get Best Rang Pachami Shayari in Hindi, Happy Rang Pachami Image Wishes in Hindi
नेचर का हर रंग आप पे बरसे
हर कोई आपसे रंग पंचमी खेलने को तरसे
रंग दे आपको मिल के सारे इतना
की आप वो रंग उतारने को तरसे
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
हवाओ के साथ अरमान भेजा है
Network के ज़रिये पैगाम भेजा है
फुरसत मिले तो कबूल कर लेना
हमने आपको सबसे पहले
रंग पंचमी का राम-राम भेजा है
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
वसंत ऋतु की बहार
चली पिचकारी उड़ा है गुलाल
रंग बरसे नीले हरे लाल
मुबारक हो आपको रंग पंचमी का त्यौहार
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
रंगो से सजे सभी का द्वार
किशन कन्हैया बंसी बजाये
हो जगत उद्धार
शुभ हो रंगपंचमी का त्यौहार
लाल रंग आपके गालों के लिए,
निला रंग आपकी आंखों के लिए,
काला रंग आपके बालों के लिए,
पीला रंग आपके हाथों के लिए,
सफ़ेद रंग आपके मन के लिए,
हरा रंग आपके जीवन के लिए,
होली के इन 7 रंगों के साथ,
आपके पुरे परिवार को रंगभरी शुभकामनाएं…
रंग पंचमी के वो दिन याद आते मुझे
जब भाई सब सताते मुझे
अब वो बचपन की होली कभी ना सजे
बस अपनों की यादे मेरे कानों में बजे
आपको ओर आपके पूरे परिवार को रंगपंचमी की बहुत बहुत शुभकामनाएं
गोकुल की गलियों में दौड़े किशन कन्हैया
गोपियाँ हैं पीछे आगे किशन कन्हैया
भर भर कर गुलाल मारे मोड़े कलाई
वृन्दावन में रंग उड़े कैसे गोपी किशन की याद ना आये
रंगों की फुहार लेकर आयी रँगपंचमी
खुशियों की बौछार लेकर आयी रँगपंचमी
गर्मी की हल्की सी चमक लेकर आयी रँगपंचमी
गुजियाँ की मिठास लेकर आयी रँगपंचमी
दिल से आपको मुबारक हो रँगपंचमी
मक्के की रोटी निम्बू का अचार
सूरज की किरणें खुशियों की बहार
चाँद की चांदनी अपनों का प्यार
मुबारक हो आपको रंग पंचमी का त्यौहार
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
थोड़ा रंग अभी बाकी है
थोड़ी गुलाल अभी बाकी है
क्यों मायूस होते हो ज़िन्दगी के झमेलो से
रंगपंचमी की फुहार अभी बाकी है !!
भंग के नशे में झूमे सारी दुनियाँ
कौन मेरा कौन तेरा भूले सारी दुनियाँ
यही तो हैं मेरे देश की खूबियाँ
त्यौहारों के संग झूमे पूरी दुनियां
रंगों के त्यौहार में सभी रंगों की हो भरमार
ढेर सारी खुशियों से भरा हो आपका संसार
यही दुआ है भगवान से हमारी हर बार
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
होली में आपके सब दु:ख दर्द जल जाएं…
और रंगपंचमी के सारे रंग…
आपके जीवन में ढेर सारी खुशियाँ लाएं…
जीवन में हैं अनेक रंग
मिलते हैं जो हर तरंग
भर दे जो प्रेम के रंग
वही हैं त्यौहरो के सच्चे रंग
ये रंगो का त्यौहार आया है
साथ अपने खुशियाँ लाया है
हमसे पहले कोई रंग न दे आपको
इसलिए हमने शुभकामनाओं का रंग
सबसे पहले भिजवाया है…हैप्पी रंग पंचमी
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
सोंचा किसी अपने को याद करे
अपने किसी ख़ास को याद करे
किया है हमने फैसला रंग पंचमी मुबारक कहने का
दिल ने कहा क्यों ना आपसे शुरुआत करे
रंग पंचमी की हार्दिक शुभकामनाएं
कैसा अनूठा हैं यह त्यौहार
पहने जिसमे फटे पुराने कपड़े यार
ना हो नहाने की कोई जल्दी
आलसियों के लिए हैं सबसे अच्छी होली
श्रद्धा, सद्भावना, मस्ती और भाईचारे का हैं त्यौहार,
रंगो से जोड़े मोहब्बत के तार,
हर तरफ हो रंगो की बहार,
मुबारक हो रंगपंचमी का त्यौहार!!




