Get Rakshabandhan Status in Hindi, रक्षाबंधन बधाई संदेश।, रक्षाबंधन की हार्दिक शुभकामनाएं, Download Free Raksha Bandhan Images, Greeting Cards in Hindi and Share on Facebook, Instagram, Whatsapp Status Update
“चंदन का टीका रेशम का धागा;
सावन की सुगंध बारिश की फुहार;
भाई की उम्मीद बहना का प्यार;
मुबारक हो आपको “रक्षा-बंधन” का त्योहार”
Es rakhi muje mere bhaiyo se
ek gift chahiye sirf…
ur kuch ni mngti promise 🤗🤗
Batauuuuu kyaaaa……
Bhabhi le aao 😂😂😂🤣
🤣🤣🤣😝😝♥️😄
” मजबूरी या बोझ लगता है तो राखी मत भेजना,
ना बांधना मुझे,
मैं खामोश जरूर हूं लेकिन बेवकूफ नहीं। “
अपनी लेखनी से कभी हँसाते हो तो कभी रुलाते हो ,
इस लेखनी की दुनिया सबसे पहले भाई शब्द से आप ही याद आते हो,
इस नई सी दुनिया में शुरुआत से अब तक अपना बनकर समझाते हो,
बहना बहना कहते कहते इस बहना के भाई से दोस्त भी बन जाते
क्या तारीफ करू आपकी,
मेरी तारीफें ही नहीं हैं आपके नाप की।
आपकी लेखनी में कभी प्यार झलकता है
तो कभी तकरार अगंड़ाईयाँ लेती हैं,
बहना अपने दुलार स्वरूप डोरी के लिए भईया की कलाईयाँ लेती हैं,
दीर्घायु, उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए राखी की शुभकामनाएं ये बहना तुम्हें देती हैं,
जिस तरह से हर किसी का सम्मान करते आए हो उसी तरह से आगे भी करते रहना,
बस यही वचन तुमसे तुम्हारी बहना राखी का तौफा लेती हैं।
Jo Hazir Kar Rahe kalaai
“Rakhi Majak Nahi Hai Mere Bhai,
Tum Me Se Kitno K Chalte..
Kitni Hi Behne Sadko Pe Sharmayi !!
Ban Na hi hai Agar Tumhe Bhai,
To Rakhi ki Zarurat Hi Nahi Bhai
Jhuke Na Kabhi kisi Ladki ki Nazar..
Nischit karo Chahe Apni ho Ya Parayi !!
इस झगड़े में भी मिठास है,
राखी का त्यौहार सब पर्वों में ख़ास है,,
मत करो किसी और की बहन का कभी अपमान,
अपनी बहनों के जैसे….
सभी बहनों का करे सम्मान,,
बहन तो होती है सभी भाइयो के लिए….
स्वयं ईश्वर का वरदान😊…
यूट्यूब देख देखकर
नई नई डिश खोज लती है।।
जब जब मैं रूठ जाऊ,
हर बार मुझे मनाती है।
सबसे सिफारिश करके वो
मेरी हर जिद मानवती है।।
Happy Raksha Bandhan
My Dear Sister
कच्चे धागों से बनते है राखी के पक्के डोर
कलाई पर ऐसे सजते है भाई के
जैसे इंद्रधनुष का कोई छोर।
”दाज्यू देते बहना को वचन
दुख हर लूँगा तेरा तुझसे बहन
भुला को याद दिलाती राखी
जनम- जनम का मैं दीदी का साथी।
अटूट-प्रेम का भाव है राखी
घर-घर जो खुशियां बिखेरे,
वो त्योहार है राखी।
राखी पे भाई: तुम्हे क्या गिफ्ट चाहिए?
बहन: बस एक वचन।
भाई: कैसा वचन?
बहन: माँ बाप को ज़िन्दगी में कभी भी वृद्ध आश्रम में नहीं छोड़ोगे।
भाई: तुम भी वचन दो कि कभी भी अपने सास ससुर को
उनके बेटे से दूर नही करोगी। तब से बहन बात नही कर रही..!!! 😞
“जब भी आवश्यकता आन पड़े तुम्हारी, तब तुम मुझे रुला मत देना।😔
इस राखी के पवित्र बंधन को मेरे भैया तुम भुला मत देना।🎉
अगर कुछ कर सको इस बहन के लिए तो एक छोटी सी काम कर देना,👏
हमेशा खुश रहे ये भाई मेरी ईश्वर से ऐसी एक दुआ कर देना।🙏
-श्रवण
भाई बहन का शुभ दिन है आज
कलाई पर सजा है राखी का ताज
बहना की आँखों में है बहुत प्यार
भाई के हाथों मिलेगा आज उपहार
रक्षा करेगा भाई देता है वचन
यूं ही साथ रहेंगे हर जनम
आओ मिलकर खाएं हम मिठाई
रक्षा बंधन की सबको बधाई!
साथ पले और साथ बड़े हुए, खूब मिला बचपन में प्यार,
भाई-बहन का प्यार बढ़ाने, आ रहा राखी का त्योहार….
रेशम की डोरी या एक आंटी
बांध देना कलाई पर,
मगर बहन चीन की राखी मत खरीदना,
हर भाई गया है तेरा लड़ाई पर ।।
Happy Rakshabandhan
दीदी थाली सजाऐगी चांदी की थाल मे
भाई को राखी बांधेगी अपनी हैं पसंद से
सुंदर सी राखी का सुदंर सा तोहफा
भाई बहन का रिश्ता सबसे अनोखा
Happy Raksha Bandhan My Dear Sister
Happy rakshabandhan
meri pyaari sister’
Love you ❤️😘
भेजी नहीं है राखी किसी गैर के साथ में,
खुद ही आकर बधंवा लेना अपनी बहन के हाथ से।
लूंगी नहीं कोई तोहफा उस कोरियर वाले के हाथ से,
खुद ही लेते आना खोलेंगे उसे साथ में।
हाँ! गुस्सा और नाराजगी छलक रही हर बात में
इस बार तो राखी मनाएंगे तुम्हारे ही साथ में।
काश मेरी होती अपनी बहन
हम भी तो उससे लड़ पाते
रोती कभी तो हम उसे दुलार पाते
लड़ाई तो होती रोज तो क्या
पर अपनी जज़्बात तो कह पाते
हा वो मेरी महोब्बत होती अपनी
उसकी धड़कन को तो समझ पाता
बिन कहे बिन सुने जज्बातों को पढ़ पाता
उनकी ख्वाइश को पूरी करने की कोशिश तो करता
अपनी हर जज़्बात को बयां तो उससे कर पाता
मेरी हर बातो को वो भी समझ पाती
बिन कहे बिन सुने मेरे आंखों पढ़ पाती
मेरे वो हर दुख़ में मुझे गले तो लगा पाती
हा, तुम्हारी कमी मुझे खलती है हमेशा
काश मेरी अपनी बहन भी होती
♥️
Also View This