
इस तरह से आप सताते हो हमें,
भुलाने पर भी याद आ जाते हो हमें,
रात के अंधेरे में खुदा से मांगा है कुछ,
तब जाके मेरे दिल की
दुआ बन जाते हो आप!! — शुभ रात्रि… गुड नाईट!
Is Tarah Se Aap Satate Ho Humein,
Bhulane Par Bhi Yaad Aa Jate Ho Humein,
Raat Ke Andhere Mein Khuda Se Manga Hai Kuch
Tab Jake Mere Dil Ki Dua Ban Jate Ho Aap!!
Good Night.. Take Care of Yourself!

If someone wishes you
A Good Night every day,
You’re Happier than so many people!

आपकी जिंदगी ही हर रात सुनहरे ख्वाबों से भरी हो।
ऐ पलक तू बन्द हो जा,
कम से कम उनकी सूरत तो नजर आयेगी,
दिन तो ऐसे ही निकल जाता है,
कम से कम रात तो सुकून से गुज़र जायेगी।
हर रात आपके पास उजाला हो,
हर कोई आपका चाहने बाला हो,
आपका हर वक्त गुजरे उनकी यादों के ही सहारे,
ऐसा कोई आपके सपनो को सजाने बाला हो।
हर रात आपकी चारों तरफ उजाला हो,
और हर रात आपसे कोई गुड नाईट कहने वाला हो।
इससे पहले के रात हो जाये,
क्यों न एक मुलाक़ात हो जाये,
अपने मोबाइल से एक प्यारा सा मेसेज ही कर दो,
जिससे शोर भी न हो और बात हो जाये!
गुड नाईट!!
ये दिल दिन में कितने चेहरों के बीच रहता है,
लेकिन रात के ख्वाब में सिर्फ तेरा ही चहरा रहता है।
हमारी तो हर रात आपकी यादों में होती है,
हमारी तो हर रात चाँद सितारों से बात होती है।