Prernadayak Motivational Sadhguru Quotes in Hindi

Ek Desh Ke Rupantaran Ke Liye Sadhguru Quotes in Hindi
Ek Desh Ke Rupantaran Ke Liye Sadhguru Quotes in Hindi

एक देश के रूपांतरण के लिए ज्ञानोदय की जरूरत नहीं है
बस थोड़ी सी समझदारी और अपने आसपास रहने वाले
हर इंसान के प्रति प्रेम की जरूरत है।


Tanav Tension Quotes in Hindi By Sadhguru With Images
Tanav Tension Quotes in Hindi By Sadhguru With Images

तनाव किसी खास परिस्थिति के कारण नहीं देता
ये आपके खुद के सिस्टम को न संभाल पाने के कारण होता हैं।


दूसरों से आशाएं होने का मतलब है कि
आप उनकी ज़िन्दगी ठीक करने की कोशिश कर रहे हैं।
ऐसा न करें। अपना खुद का जीवन ठीक करें यही आज़ादी है।


Apne Dimag Ko Aajad Kar Dein Sadhguru Quotes in Hindi
Apne Dimag Ko Aajad Kar Dein Sadhguru Quotes in Hindi

मुझे समझ नहीं आता कि
लोग अपने दिमाग को
नियंत्रित क्यों करना चाहते हैं।
मैं चाहता हूँ कि वे अपने दिमाग को
आज़ाद कर दें।


अगर आपकी जब बुद्धि असीमित है
तो सब कुछ आपके पहुंच में होगा।


Insaan Ke Liye Prem Hota Hai Sadhguru Quotes in Hindi
Insaan Ke Liye Prem Hota Hai Sadhguru Quotes in Hindi

जैसे फूल के लिए सुगंध होती है,
वैसे ही इंसान के लिए प्रेम होता है।


Atmagyan Ka Aarth Matlab Hai Sadhguru Quotes in Hindi

आत्मज्ञान का अर्थ है
जीवन के एक नए आयाम में प्रवेश करना।
यह भौतिकता से परे का आयाम है।


एक इन्सान के रूप में,
आपको ये नहीं सोचना चाहिए कि
जीवन आपको कहाँ ले जायेगा.
आपको सिर्फ ये सोचना चाहिए की
आप उसे कहाँ ले जाना चाहते हैं।


Life Zindagi Sharir Quotes in Hindi By Sadhguru
Life Zindagi Sharir Quotes in Hindi By Sadhguru

चाहे वह आपका शरीर हो,
आपका मन हो, या फिर आपकी जीवन ऊर्जा हो
आप इनका जितना ज्यादा इस्तेमाल करते हैं,
ये उतने ही बेहतर होते जाते हैं।


बहुत अधिक प्राप्त कर लेने जैसी कोई चीज नहीं है।
जीवन कभी न ख़त्म होने वाली सम्भावना है।


यदि आपका शरीर अच्छा महसूस करता है
तो हम उसे सेहत कहते है।
यदि वह बहुत अच्छा महसूस करता है
तो उसे सुख कहते है।
अगर आपका मन सुख में हो जाये
तो इसे शांति कहते है।
यदि वह बहुत ख़ुश हो जाय तो
उसे हम ख़ुशी कहते है।
अगर आपकी भावनाये मधुर हो जाय
तो इसे प्यार कहते है।
अगर वह बहुत मधुर हो जाय
तो उसे करुणा कहते है।
यदि आपकी जीवन ऊर्जा ही सुखद हो जाय
तो उसे हम आनंद कहते है।
अगर यह बहुत सुखद हो जाय
तो इसे परमानन्द कहते है।
अगर आसपास का माहौल सुखद हो जाय
तो इसे सफलता कहते है।


अतीत और भविष्य का अस्तित्व
सिर्फ आपकी याददाश्त और कल्पना में है।
जो अब इस पल में है, यही एकमात्र चीज है,
जिसका आप अनुभव करते हैं।


Prernadayak Motivational Sadhguru Quotes in Hindi With Images
Prernadayak Motivational Sadhguru Quotes in Hindi With Images

आवश्यक जागरुकता के बिना
स्वतंत्रता खतरनाक है।


शब्द और उनके अर्थ सिर्फ
इन्सान के दिमाग में मौजूद होते हैं,
पर ध्वनी की मौजूदगी अस्तित्व के स्तर पर हैं।


अगर आप अपनी लाइफ उन चीजों में नहीं लगाते
जिनकी आप सचमुच फ़िक्र करते हैं
तो आपकी लाइफ बर्वाद हो जायेगी।
आप उड़ेंगे नहीं आप लाइफ में बस खुद को घसीटेंगे।

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top