प्रेम का मूल रूप अर्थ है! Quotes in Hindi By Sadhguru

Very Motivational Life Quotes in Hindi By Sadhguru

Pasand Napasand Pyar Love Quotes in Hindi By Sadhguru
Pasand Napasand Pyar Love Quotes in Hindi By Sadhguru

पसंद और नापसंद से
ऊपर उठना ही प्रेम का मूल रूप अर्थ है


Nirnay Decision Quotes in Hindi By Sadhguru
Nirnay Decision Quotes in Hindi By Sadhguru

जल्दबाजी में कोई निर्णय नहीं ले।
जब आप शांत, खुश और स्पष्ट हो और
अपने आस-पास की चीजों से
प्रभावित हुए बिना, कोई निर्णय ले।


Aapka Sarir Bas Mitti Ka Hai Quotes in Hindi By Sadhguru
Aapka Sarir Bas Mitti Ka Hai Quotes in Hindi By Sadhguru

आपका शरीर बस मिट्टी का एक ढेर है।
इसे शालीनतापूर्वक लेकर चले और
जब इसे वापस करने का समय आए,
तो इसे शालीनतापूर्वक वापस कर दे।


Zindagi Me Buddhi Ek Shandar Sadhan Hai Quotes in Hindi By Sadhguru
Zindagi Me Buddhi Ek Shandar Sadhan Hai Quotes in Hindi By Sadhguru

जि़ंदगी चलाने के लिए बुद्धि एक शानदार साधन है।
लेकिन साथ ही, यह एक घोर रूकावट भी है जो
आपको जीवन के एकत्व को अनुभव नहीं करने देती।


Paristhiti Safalta Quotes in Hindi By Sadhguru
Paristhiti Safalta Quotes in Hindi By Sadhguru

अगर परिस्तिथिया यह तय नहीं करती की आप कौन हैं,
बल्कि आप तय करते हैं कि
परिस्तिथी कैसी हो तो यहीं सफलता हैं।


Jeevan Ka Arth Quotes in Hindi By Sadhguru
Jeevan Ka Arth Quotes in Hindi By Sadhguru

जीवन का अर्थ क्या है?
यह इतनी महान घटना है कि
इसे किसी अर्थ में नहीं बाँधा जा सकता।


Insaan Kya Kar Sakta Hai Quotes in Hindi By Sadhguru
Insaan Kya Kar Sakta Hai Quotes in Hindi By Sadhguru

कोई इन्सान क्या कर सकता है,
इसकी कोई सीमा नहीं होती है।
क्योंकि इन्सान लगातार अपनी क्षमता बढ़ा सकता है।


Busy Life Quotes in Hindi By Sadhguru
Busy Life Quotes in Hindi By Sadhguru

दुनिया में ज्यादातर लोग असल में व्यस्त नहीं है,
वह बस चिंता में खोए रहते हैं
और यही चीज थकाने वाली होती है।


सृष्टि का स्रोत बहुत सूक्ष्म है।
जब आप अपने शरीर और मन को शांत कर देते हैं,
तभी यह बात करता है।


आपको अभी जो भी करना हैं,
उसे आप पूरी भागीदारी और जिम्मेदारी के साथ कीजिये
क्योंकि तभी आप खुद के सचेतन होने की मिठास को जान पाएंगे।


जो कुछ भी निर्मित किया जा सकता है
वो पहले से ही सृष्टि में किया जा चुका है।
बतौर मनुष्य, हम बस उसकी
नक़ल कर सकते हैं, बना नहीं सकते।


Very Motivational Life Quotes in Hindi By Sadhguru
Very Motivational Life Quotes in Hindi By Sadhguru

कोई भी नहीं जनता कि भविष्य में क्या होगा।
तो आप अपने जीवन को पहले से तय करने कि कोशिश न करे।
चाहे भविष्य में जो भी हो,
आप यहाँ खाली हाथ आयें थे और खाली हाथ ही जायेंगे।


जब आप हिसाब लगाने लगते हैं,
मन में तनाव और संघर्ष होता हैं.
पर जब आप देते हैं, तो उसमे आनंद होता हैं.

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top