
सबसे दर्दनाक Cases वो होते हैं,
जो ‘I love you’ से शुरू होकर
‘Petitioner vs Respondent’ पर खत्म होते हैं।

लड़का: मोहब्बत थी इसीलिए जाने दिया
जिद होती तो बाहों में होती!
लड़की: मोहब्बत हो इसीलिए चुपचाप जा रही हूं
जिद्द होती तो धारा 354( A)354(b) 354 (C )354 (D)
और 376 में फसवा चुकी होती😄

अगर एकतरफा प्यार करने वालो की गिनती की जाये तो
अलग से एक राज्य बन सकता है!
जिसका नाम ” सिंगल्सितान” होगा
और वहां का राष्ट्रगान होगा..
“तू प्यार है किसी और का तुझे चाहता कोई और है!”

पति पतंग काटकर
पड़ोसन की तरफ मुस्कुरा रहा था ..
तभी पत्नी बोली:- पतंग ही उड़ाओ
खुद मत उड़ो!
आज कल की तीन समस्याएं बहुत बढ़ गई हैं!
पहला समस्या…
1. आदमी के पास काम नहीं है!
दूसरा समस्या…
2. काम के लिए आदमी नहीं हैं!
तीसरा समस्या…
3. जिस आदमी को काम पे रखा है
वो किसी काम का नहीं है!

कुछ लोग तो नाक में
ऊँगली डाल कर ऊँगली को
ऐसे देखते है जैसे नाक से
डायमंड निकला हो…

घूमने जाओ तो आतंकवादी मार देते है…
शादी करो तो बीवी मार देती है…
घर पे बैठो तो प्लेन गिर जाता है…!!
मर्द समाज खतरे में है मित्रों…

अमेरिका गया था तो एक ने मुझसे पूछा:-
इंडिया में आपका घर कितना बड़ा है
मैंने कहाँ:- प्रधानमंत्री आवास में रहता हूँ..
होश उड़ गए साले के ये सुनकर

सुबह-सुबह ‘इंस्टाग्राम’ पर
तीन-चार किलोमीटर तक उंगलियां खिसकाना…
इसे भी मॉर्निंग वॉक ही माना जाना चाहिए!

अच्छा है फोन बैटरी से चलता है
नहीं तो पेट्रोल-डीजल भराते-भराते
कंगाल ही हो जाते!
Also Read This
वन्दना भाभी, घर पर इंतजार कर रही हैं! Funny Jokes in Hindi
पतियो को बोलने का हक होना चाहिए! Husband Wife Jokes in Hindi