पतियो को बोलने का हक होना चाहिए! Husband Wife Jokes in Hindi

Read Latest Chutkule, Jokes, Funny Thoughts and Comments in Hindi With Images Download and Share on Facebook, Instagram and Whatsapp Status

Patiyo Ko Boolne Ka Huck Hona Chahiye Husband Wife Funny Jokes in Hindi
Patiyo Ko Boolne Ka Huck Hona Chahiye Husband Wife Funny Jokes in Hindi

पति:- एक लेखक ने लिखा है की
पतियो को भी बोलने का हक होना चाहिए..
पत्नी हँसते हुए:- देखो वो भी बेचारा लिख ही पाया,
बोल नही पाया


Aaj Ka Gyan Funny Thoughts Comments in Hindi Status
Aaj Ka Gyan Funny Thoughts Comments in Hindi Status

आज का ज्ञान
हर इंसान की जिंदगी में
तीन वक्त जरूर आते हैं
सुबह, दोपहर, शाम
धन्यवाद


Ek Mauka Aur Dena Chahti Hai Pati Patni Husband Wife Jokes in Hindi
Ek Mauka Aur Dena Chahti Hai Pati Patni Husband Wife Jokes in Hindi

पत्नी जब कहतीं है कि “क्या कहा ?”
तो उसका मतलब ये नहीं कि उसनें सुना नहीं..
बल्कि वह आपको अपना वाक्य बदलने के लियें
एक मौक़ा देंना चाहतीं है !!


Lebor Khali Baitha Bidi Pee Rahe Ho Funny Pati Patni Jokes in Hindi
Lebor Khali Baitha Bidi Pee Rahe Ho Funny Pati Patni Jokes in Hindi

छुट्टी वाले दिन बीवी की निगाह,
उस ठेकेदार के जैसे लगती है
जिसके लेबर खाली बैठकर बीड़ी पी रहे हो
😁😅😁


पड़ोसन की छोटी सी लडकी गलियों में दौड़कर खेल रही थी।

मेरी नजर “रिस्टबैंड स्टेप काउंटर” पर पड़ी जो उसने अपनी कलाई पर पहनी थी।

मैंने हंसी के साथ पूछा…

“अरे, तुमने इसे क्यों पहना है ?
तुम इतनी तेजी से भाग रही हो कि
तुम्हारे तो एक घंटे में पचास हजार स्टेप्स हो जायेंगे!”

लडकी ने हंसकर जवाब दिया…
“यह मेरी मम्मी की है। जब मैं खेलने के लिए बाहर जाती हूं,
तो वह मुझे पहना देती है।

जब पिताजी शाम को आएंगे तो उसे दिखाएगी कि
वो आज कितने स्टेप्स चली!

“तुम्हारी मम्मी अभी क्या कर रही हैं?”

“वह एक्टिवा लेकर पानीपुरी खाने गई है!”
😀😀😀😀


कॉलेज में एक लड़की बहुत पसंद आई पर बात करने की हिम्मत नहीं हुई…
फिर दोस्तों ने कहा 100 के नोट पर नंबर लिखकर देदे…
मैंने लिखकर उसके पास फेंक दिया और कहा आपका गिर गया है…
उसने चुपचाप उठा लिया और कैंटीन से समोसे खा लिये चटनी के साथ…
फिर कैंटीन वाला मुझे मैसेज करके रोज पुछता था समोसा कैसा था….
फिर कब आओगी समोसा खाने…
🥺🥺
😂😂😂😂


World Cup Women Gossiping Meme Jokes in Hindi Status
World Cup Women Gossiping Meme Jokes in Hindi Status

आज सुबह-सुबह कॉलोनी की सभी महिलाएं बातें कर रही थी
कि सब्जी-तरकारी, किराना से लेकर
वर्ल्ड-कप तक सभी हमीं को लाना पड़ रहा हैं
😜🥱😃😄😁


Truecaller Name Jokes in Hindi Status
Truecaller Name Jokes in Hindi Status

वो अपना नाम Rupali बता रही थी..
और इधर Truecaller रूप सिंह पर अड़ा रहा!
😎😆😂


मटर का तांडव शुरू हो गया है
सुबह मटर, दोपहर मटर, रात मटर
मटर मटर मटर
पर मुझे मटर पसंद है😋


इंटरव्यू देने के लिए 2 गणित में कमजोर विद्यार्थी तैयार बैठे थे!!
पहिले का नंबर आया और वो अंदर जाता है!!
ऑफिसर 😌:- मान लो आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हो,
और अचानक आपको गरमी लगे तो आप क्या करोगे??
विद्यार्थी 😌:- मैं खिड़की खोलूँगा!!
ऑफिसर 🤪:- बहुत खूब,
अब ये बताओ कि अगर उस खिडकी का क्षेत्रफल 1.5 sq.m है,
डिब्बे का घनफल 12 m3,
और ट्रेन 80 km/hr से पश्चिम दिशा की ओर जा रही है,
और वायु का गति वेग 5 m/s दक्षिण की ओर है तो
डिब्बा कितने समय में ठंडा होगा??

उस विद्यार्थी ने कोई उत्तर नही दिया और वो फेल हो गया!!

बाहर आकर अपने मित्रों को वो प्रश्न बताया!!
अब दूसरे विद्यार्थी की बारी आई!

ऑफिसर 😊:- मान लो आप ट्रेन से यात्रा कर रहे हो,
और अचानक आपको गरमी लग रही है, तब आप क्या करोगे??

दूसरा विद्यार्थी 😌:- मैं मेरा कोट निकालकर अलग रख दूँगा!!

ऑफिसर 🤨 :- फिर भी गर्मी हो रही है, तो फिर ?

विद्यार्थी 😌:- मैं शर्ट उतार दूँगा!!

ऑफिसर (चिढ कर) 😤:- अरे फिर भी गरम हो रहा हो तब क्या करोगे?

विद्यार्थी 😌:- मैं बनियान भी उतार दूँगा!!

ऑफिसर (गुस्से में) 😡:- फिर भी गर्मी लग रही है तो?

विद्यार्थी:- गरमी से मर जाऊंगा लेकिन खिड़की नहीं खोलूंगा!

Also Read This

आजकल के बच्चे मोबाइल खराब होने पर! Funny Jokes in Hindi Status

गर्लफ्रेंड बनाने के लिए 700 वचन देने पड़ते है! Funny Jokes in Hindi Status



About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top