
पसीने की स्याही से जो
लिखते है अपने इरादों को,
उनके मुकद्दर के पन्ने
कभी कोरे नहीं हुआ करते…
Pashine Ki Siyahi Se
Jo Likhte Hain Apne Iradon Ko,
Unke Muqaddar Ke Panne
Kabhi Kore Nahi Hua Karte!

उम्मीद
एक ऐसी ऊर्जा है,
जिससे जिंदगी का कोई भी
अंधेरा रोशन किया जा सकता है!

मेहनत का फल और
समस्या का हल देरी से ही सही
लेकिन मिलता जरूर है!

जो प्रयास करना नहीं जानते,
उन्हें हर समस्या बड़ी ही लगती है!
अगर तुम Stress को नहीं झेल सकते,
तो तुम Success भी नहीं संभाल पाओगे!
Also Read This