
आसमां से ऊँचा कोई नहीं,
सागर से गहरा कोई नहीं,
वैसे तो मुझको सभी
दोस्त प्यारे हैं,
पर आपसे प्यारा कोई नहीं!
शुभ रात्रि… गुड नाईट
Aasma Se Uncha Koi Nahi,
Sagar Se Gehra Koi Nahi,
Waise To Mujhko Sabhi
Dost Pyare Hain,
Par Aapse Pyara Koi Nahi
Good Night

Think of All the Good Moments of this day
and keep a Smile! for tomorrow!
Good Night !!

Never let the darkness or negativity
outside affect your inner self….
Good Night !!

ऐ हसीन चाँद मेरे दोस्त को एक तोहफा देना,
लाखो तारो की सजी महफ़िल संग रौशनी देना,
तुम छुपा लेना अँधेरे को ऐसे,
हर रात के बाद एक खूबसूरत सवेरा देना…
Good Night!
कितनी दिल नशी ये रात आई है,
आपकी ही मेरे लवो पे बात आई है,
हमने तो बहुत कोशिश की सोने की,
लेकिन फिर मुझे आपकी याद आई है।
Good Night!
रात को रात का तोहफा नहीं देते,
फूल को फूल का तोहफा नहीं देते,
देने को हम आपको चाँद भी दे सकते है,
लेकिन चाँद को चाँद का तोहफा नहीं देते…
Good Night!
रात हो पर उसमे उजाला करने वाला हो,
दिल हो पर उसमे कोई रहने वाला हो,
वक्त हो पर उसे कोई गुजारने वाला हो,
ख्वाब हो पर उसमे कोई आने वाला हो।
Good Night!
जब रात को आपकी याद आती है,
सितारों में आपकी तस्वीर नजर आती है,
खोजती है निगाहे उस चेहरे को,
याद में जिसकी सुबह हो जाती है…
Good Night!