सभी कहते हैं रिश्तों में
नो थैंक्स, नो साॅरी की जरूरत नहीं है,
पर हकीकत में यही शब्द रिश्ते बनाकर रखते हैं!
Sabhi Kehte Hain Riston Mein ” No Thanks, No Sorry ”
Ki Jarurt Nahi Hai, Par Haqikat Mein Yahi Sabda
Rishte Banakar Rakhte Hain…
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता,
रिश्ता निभाने से रिश्ता बनता है!
यू तो कोई सबूत नहीं है कि
कौन किसका क्या है,
ये दिल के रिश्ते तो बस
यकीन से चलते हैं!
किसी के हाल पूछने से,
कुछ अच्छा नहीं हो जाता जनाब,
पर एक उम्मीद जरूर मिलती है की
इस दुनियाँ की भीड़ में भी
कोई अपना है!
रिश्ता ऐसा हो जिस पर नाज़ हो,
जितना कल भरोसा था,
उतना ही आज हो!
जिस व्यक्ति को आपके
रिश्तों की कदर नहीं है,
उसके साथ खड़े रहने से अच्छा है,
अकेले खड़ा रहना,
यह अभिमान नहीं, स्वाभिमान है!
Also Read This
Relationship / Rishte Quotes in Hindi Status
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता! Best Relationship Quotes in Hindi