Get Nimbu / Lemon Funny Jokes, Chutkule, Cartoon Status in Hindi With Images and Share on Facebook, Whatsapp and Twitter Status Update

बढती मंहगाई को देखते हुए नींबू की अनुपस्थिति में
लहसुन को प्रतिनियुक्ति पर लगाया गया।
लहसुन ने आज कार्यभार ग्रहण किया।
😂😅🤪😜🤣🤣😂

#फ्रीज़ में 2 नीबू रखा हूँ,
डर है कहीं income
tax वाले घर पर
ना आ जाएँ…
🤣😅🤪😆😂

ग्राहक सब्जी वाले से – नीम्बू कैसे दिये।
.
.
सब्जी वाला – नीम्बू दस रुपये का एक.
.
.
ग्राहक – रूको मैं घर से सलाद की प्लेट
लेकर आता हूँ उसमें 2 रूपये का निचोड़ देना।

नज़र से बचाने के लिए लोगों ने
इतना नींबू मिर्च को लटकाया…
कि सारी नज़र नींबू मिर्च को ही लग गई

नींबू महंगा हो गया पर
विम बार का दाम नहीं बढ़ा
यानि विम में कोई नींबू नहीं था
😅😅😂🤣

पति- मुझे मीठा नींबू पानी का एक ग्लास
और बना देना
पत्नी – पर अभी तो दिया था
पति- वो मैं भूल से पानी समझ कर पी गया

समय सबका आता है।
एक बार प्याज ने सेब को टक्कर दी थी
आज नींबू संतरे को आंखें दिखा रहा है।
😂😅🤣😅🤣

अभी पड़ोसन नींबू मांगने आई है,
और बीबी नींबू गिर कर गई है,
जीवन में इसी को धर्म संकट कहते है

खूब निचोड़ते हो मुझे…
मैं निचोड़ रहा हॅू तो तकलीफ होने लगी…


मम्मी, तुम्हें नींबू के अचार से
शिकंजी बनानी आती है ?
नींबू बहुत महंगे हो गए हैं….
