Get Navratri Shayari, Wises, Greeting Cards in Hindi With Images Free Download and Share on Facebook, Instagram, Whatsapp Friends and Family
जिंदगी की हर तमन्ना हो पूरी,
कोई भी आरजू ना रहे अधूरी,
करते हे हाथ जोड़कर माँ से बिनती
कि आपकी हर मनोकामना हो पूरी
卐 हैप्पी नवरात्रि 卐
🌹जय माता दी🌹
” माँ दुर्गा
का आशीर्वाद
आप सब पर
हमेशा बना रहे।”
Happy Navratri
!!🙏जय माता दी🙏!!
फूलों से सजा माँ का दरबार रहे, सबको खुशियां अपरंपार मिले,
जगमगाता रहे हर घर-आँगन, सबके घर में सुख-शांति का वास रहे
ना आये गम के बादल कभी..”इस नवरात्रि”
“माता रानी” का “आशीर्वाद” सबके साथ रहे।
#happynavratri
🕉️!!नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!!🕉️
“नवरात्री के प्रथम दिन पर
माँ दुर्गा के प्रथम स्वरूप
माँ शैलपुत्री का
करते हैं हम सब मिलकर
अभिनंदन
पधारो माँ हमारे घर
भी करते हैं हम सब
आपका वन्दन।”
कृपा करो हे ! माँ जगदम्बे
अपनी शरण में हम
सबको तराओं
भूल के बैर आपस
में हम सब बस, इंसानियत के
नव दीप चहु ओर जगमगाये !!
सफल होगी तभी नवरात्रि
जब सुरक्षित होंगी लडकी हर रात्रि
तेरी सूरत के आगे कोई मूरत नही है
तेरी भक्ति से बडा कोई शक्ति नही है।
” नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएँ ”
लाल रंग की चुनरी से सजा मां का दरबार,
हर्षित हुआ मन, पुलकित हुआ संसार।
नन्हें-नन्हें कदमों से मां आए आपके द्वार,
मुबारक हो आपको नवरात्रि का त्योहार।।
~ पारुल ~
मां दुर्गा का सिर पर हाथ हो,
पूरे परिवार में खुशियों का वास हो।
घर में सुख-शांति का निवास हो,
आपके जीवन में प्रकाश ही प्रकाश हो।
🙏नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं🙏
नवरात्र में देवियों की पूजा करके
अक्सर लोग यही मन्नत मांगते है
कि देवी माँ आप मेरे घर जन्म मत लीजियेगा
हमे तो बस औलाद के नाम पर पुत्र चाहिए
खुली खुली सी हर साँस हो
विघ्नकारी शक्तियों का नाश हो
सत्य की हरदम जीत हो
मुस्कान सी खिलखिलाती आस हो
#Happynavratri
तू ही माँ दुर्गा ।
तू ही माँ काली ।
तू माँ जग की रखवाली।
तू माँ जगत जननी ।
तू है माँ हर संकट को टालने वाली।
तू माँ मनोकामना पूरी करने वाली।
तेरे नाम से होती माँ ।
खुशियों की बारिश।
तू ही माँ हम सब की ।
हम तेरे सब बेटे ।
— Happy Navratri