Navratri Par Maa Ka Upvas Rakhne Se Pahile!! Best Navratri Maa Mother Quotes in Hindi With Images
नवरात्री पर मां का व्रत रखने से पहले
आपनी मां से जरूर पूछ लेना.
‘‘मां क्या हाल है, कुछ चाहिए तो नहीं’’
व्रत रखने से ज्यादा आर्शीवाद देगी!
Navratri Par Maa Ka Upvas Rakhne Se Pahile
Apni Maa Se Jarur Puch Lena,
” Maa Kya Haal Hai, Kuch Chahiye To Nahi”
Virat Rakhne Se Jyda Aashirwad Degi!!
बड़े बड़े पोस्टर लगवाया, 9 दिन भंडारा करवाया
हर एक देवी के लिए तुने नव रत्न बनवाया
पर उसका क्या फ़ायदा तेरे घर की देवी दो दिन से ना एक अन को खाये।
मांत पिता की करत ना सेवा और कहते बहुत हमने दान किए है
एक तरफ नवरात्रि का व्रत रखते है और दूसरी तरफ़ उसी कलस को अपने मां के आंसू से भरते हैं
क्या फायादा इस ढोंग का अगर किसी के मा बाप ही उस से खुश ना हो
#respect your mom and dad
If you like then share this message in your group and friends
नारी का स्वरुप माँ तुम्हीं हो,
दिव्य शक्ति का रूप माँ तुम्हीं हो।
दुनिया की इस माया के अन्धकार में,
सच्चाई की श्वेत धूप माँ तुम्हीं हो।।
बेटी को जिन्होंने मरवा दिया था कोख में
आज वो कन्या ढूंढेंगे नवरात्रि के कन्या भोज में ।
यूँ तो सृष्टि की माता हूँ,
पर स्नेह की मैं भी भूखी हूँ…
हरने को संताप जगत का;
मैनावती-हिमाचल के गृह अवतरित हूँ…
यूँ तो सब मेरी रचना है,
फिर भी अपनी माता को संतोष देती हूँ…
मुस्काते है मेरे पिता हिमवान जब,
उनको देख मैं किलकारियां देती हूँ…
पाने को अपने महादेव को,
पर्वतराज के घर में जन्मी हूँ…
अम्बा भी मैं ; काली भी मैं,
और मैं ही शैलपुत्री हूँ…