नर्मदा नदी भारतवर्ष की एक मुख्य नदी है, इसका उल्लेख वेदों और पुराणों में भी है। नर्मदा जी की जयंती माघ मास के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाई जाती है, नर्मदा जयंती के दिन नर्मदा भक्त नर्मदा नदी की पूजा करते है और अपने जीवन में सुख, शांति व समृद्धि की कामना करते है। हिन्दूओं के धार्मिक ग्रंथों के अनुसार शिव जी ने अमरकंटक में मैकल पर्वत पर नर्मदा को पृथ्वीवासियों के कल्याण के लिए उत्पन्न किया था और भगवान शिव ने नर्मदा जी को वरदान दिया कि प्रलय काल में भी तुम्हारा विनाश नही होगा। आज के दिन यानि नर्मदा जयंती (Narmada Jayanti) के शुभकामना संदेशों को आप नीचे प्राप्त कर सकते है।
Happy Narmda Jayanti Wishes Greetings Messages in Hindi
जीवन दायनी, पाप नाशक माँ नर्मदा मैया,
सभी के दुखों को हरने वाली माँ नर्मदा मैया…
नर्मदा जयंती की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं

आप सभी को
माँ नर्मदा जयंती के पावन अवसर पर
हार्दिक शुभकामनाएँ ।
माँ से प्रार्थना है कि
हम सब पर माँ नर्मदा की कृपा बनीं रहे।

मां नर्मदा जयंती
की आपको हार्दिक शुभकामनाएं
मां नर्मदा सभी को सुख, शांति व समृद्धि प्रदान करें।

सबके पापों का नाश कर, सब दुखों को हर दे,
आओ ममतामई का गुणगान करें, कहो जय हो मां नर्मदे
माँ नर्मदा जी की जयंती पर कोटि-कोटि नमन
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं
गंगा हरिद्वार में पुण्य देने वाली है।
पश्चिम में सरस्वती पुण्यदा है।
दक्षिण में गोदावरी पुण्यवती है और
नर्मदा सब स्थानों में पुण्यवती और पूजनीय है।
माँ नर्मदा के अवतार दिवस की
आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएं
नदियाँ साफ रखिए ,जीवन बचाइये
लाखों को तू जीवन देती,प्यासों के तू दुख हर लेती
जाने कितनी नदियों कितने झरनों की तू माँ तू जननी है
तेरा योगदान, तेरी कृपा, तेरा अस्तित्व, तेरी सीमा संरक्षण से बननी है
Happy Narmada Jayanti
तरंग रंग सर्वदा, नमामि देवी नर्मदा.
नर्मदा जयंती की आपको शुभकामनाएं!

हे मोक्षदायिनी सरिता माँ रेवा चित्रोत्पला हे तमसा,
हे जीवनदायिनी शोण माँ अमृता मुरला हे दक्षिणगंगा,
कल कल छल छल कर बहती माँ सबको जीवन देने वाली,
हे उमारुद्रांगसंभूता बालुवाहिनी महानद हे मात नर्मदा ।।
आपको और आपके परिवार को
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं!

नर्मदे त्वें माहभागा सर्व पापहरि भव।
त्वदत्सु याः शिलाः सर्वा शिव कल्पा भवन्तु ताः।।
अर्थात्:- तुम सभी पापों का हरण करने वाली होगी
तथा तुम्हारे जल के पत्थर शिव-तुल्य पूजे जाएँगे

माँ नर्मदा, जीवन दायनी माँ नर्मदा सब को तारने वाली माँ नर्मदा
आप को शत शत प्रणाम। माँ नर्मदा के प्रकट उत्सव की
सभी देश वासियो को हृदय से अनंत अशेष मंगल कामनाये!!
Happy Narmada Jayanti
गहरी सी समाधी लगाए, कहीं सर्प सी लहराए,
सौंदर्य की अद्भुत छटा बिखेरती, निर्जन में प्राण फूंकती,
नर्मदा जन मानस को है सींचती.
नर्मदा जयंती की शुभकामनाएं…

आप सभी को नर्मदा जयंती की
हार्दिक शुभकामनाएं!
सबिंदु सिन्धु सुस्खल तरंग भंग रंजितम
द्विषत्सु पाप जात जात कारि वारि संयुतम
कृतान्त दूत काल भुत भीति हारि वर्मदे
त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे
आप सभी को मध्यप्रदेश की जीवनधारा
माता नर्मदा जयंती की हार्दिक मंगलकामनाएं।
शीतल सी, मनोरम सी,
उमंग से भर देती है,
नर्मदा मां हर ख्वाहिश पूरी कर देती हैं.
अनंत काल से हमारी पावन धरा पर जड़,
जीव, चैतन्य को आनंदित और पल्लवित करने वाली
माँ नर्मदा की जयंती की आप सबको अनंत बधाइयाँ, शुभकामनाएँ!
यही कामना कि प्राणदायिनी माँ रेवा अविराम कल-कल, छल-छल कर
प्रवाहित होती रहें और सदैव इनकी असीम कृपा मध्यप्रदेश पर बनी रहे।

पाप को नाश कर
सुख समृद्धि प्रदान करने वाली
माँ नर्मदा की जयंती पर आप सभी को बधाई
नारायण की साकार सत्ता है – नीर ! और समष्टि को परमात्मा द्वारा प्रदत्त
सबसे अमूल्य उपहार है – जल ! जल में ‘जीवन और
दैव तत्व ‘समान रूप से विद्यमान हैं!
अतः नदियों की अविरलता- निर्मलता, सातत्य, प्रवाहमानता और
जलस्त्रोतों की शुचिता को सहेज कर रखें।
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएँ!

माँ नर्मदा
आप सभी के दुखो का अंत कर आपका कल्याण करे.
नर्मदा जयंती की हार्दिक शुभकामनाएं

सभी को मध्य प्रदेश की जीवनधारा माता नर्मदा जयंती की हार्दिक मंगलकामनाएं।
हम सभी माँ नर्मदा के जयंती महोत्सव पर हम सब संकल्प करें कि
हम माँ नर्मदा को कभी दूषित नहीं करेंगे।
इसकी अविरल धारा को यूँ ही पवित्र बनाए रखेंगे।