Read Good Quotes in Hindi on Politeness, Humility, Delicacy, Vinamrata Download Images Free and Share on Instagram, Facebook, Twitter and Whatsapp Status Update
रिश्ते विनम्रता और ईमानदारी से निभाना चाहिए
छल-कपट करेंगे तो रिश्ता टिक नहीं पाएगा!
संबंध कभी भी सबसे
जीतकर नहीं निभाए जा सकते,
संबंधों की खुशहाली के लिए
झुकना होता है, सहना होता है,
दूसरों को जीताना होता है
और स्वयं हारना होता है
सच्चे संबंध ही वास्तविक पूँजी है!
कोई भी चीज़ स्थायी नहीं है
गुरूर भी बड़ी-बड़ी इमारतों की तरह ढह जाता है,
नम्रता से सबके साथ मिलो,
क्योंकि अच्छा रिश्ता ही
जि़न्दगी भर चलता है!
दुख और परेशानियों का सामना करने के बाद,
व्यक्ति अधिक विनम्र और ज्ञानी हो जाता है!
नम्रता से वह काम भी पूरे हो जाते हैं,
जो कठोरता से नहीं हो पाते हैं!
बहुत नम्रता चाहिए रिश्तों को
निभाने के लिए
छल कपट से तो केवल
महाभारत रची जाती है!
इंसानियत की बातें करना आसान है
पर दया के मार्ग पर चलना बहुत कठिन,
कठिन है पर नामुमकिन नहीं!
अभिमान की ताकत
फरिश्तों को भी शैतान बना देती है,
और नम्रता साधारण व्यक्ति को भी
फरिश्ता बना देती है!
जीवन में खुश रहने का एक ही मंत्र है,
व्यवहार में दयालुता का होना!
यदि सफलता एक सुन्दर पुष्प है,
तो विनम्रता उसकी सुगन्ध
Also Read This