Read Thandi Par Chutkule in Hindi, Winter Jokes, Shardiyon Par Funny Jokes Quotes in Hindi Status for Facebook, Instagram and Whatsapp. Share This Funny Pictures With Your Friends and Family

सारी सारी रात गुजर जाती है,
बस इसी कस्मकस में की…
ये साली रजाई में,
हवा किधर से घुस रही है!

बड़ी बेवफा हो जाती है
ग़ालिब ये घडी भी सदियों में,
5 मिनट और सोने की सोचो तो,
30 मिनट आगे बढ़ जाती है!

भगवान का दिया हुआ सब कुछ है
तौलिया है, साबुन है, बाल्टी है, डब्बा है, पानी है…
पर नहाने की हिम्मत नही है!

संसार के सारे मज़े एक तरफ़ और
ऊनी टोपा उतारने के बाद
सिर खुजलाने का मजा एक तरफ…

तीनों मौसम में ज़बरदस्त टक्कर चल रही है..
सर्दी आ नहीं रही है, गर्मी जा नहीं रही हैं
और बारिश बीच में टांग अङा रही है
🥹😒🫣

कल बीवी ने कहा सर्दी आ गयी है,
और आपके पास गर्म जुराबें नहीं हैं,
चलो ले के आते हैं।
वापसी पर हमारे पास 3 शालें,
2 कुर्तियां, 2 लैगिंग्स और एक कार्डिगन थे,
मेरी जुराबें पसंद नहीं आई, कह रही है,
की गली में आता है एक जुराब बेचने वाला उससे ले दूंगी

“नहाना” मेरे समझ से परे है।
जिस शब्द के आगे ‘न’ और पीछे ‘ना’ है तो
घर वाले बीच में ‘हा’ करवाने पर क्यों तुले हुए है!
😂🤣

गीजर सिर्फ गर्म पानी देता है,
नहाने का हौसला नहीं…

आजकल ठंडा पानी पियो तो,
पानी शरीर में कहाँ-कहाँ पहुँचा
सारी लोकेशन बता देता है!

नहाने से पहले १० मिनिट बैठकर
बाल्टी को घूरने वाले दिन आ रहे हैं!

ठंड से बचने का रामबाण इलाज
50 ग्राम मुलेठी, 10 लौंग, 20 ग्राम सौठ,
थोड़ा शहद और गाय का घी,
जहां रखा है वहीं रहने दें,
बस रजाई से न निकलें!
फैन तो हमारे भी बहुत है.
पर सर्दी की वजह से घरवाले चलाने नहीं देते हैं!

तेज ठण्ड होने के कारण
लड़कियों की नाक बहने से
सेल्फी में आई भारी गिरावट…

आज का महाज्ञान
इन्सान को जितनी चादर हो,
उतने ही पैर पसारने चाहिए,
नहीं तो… ठंडी लगती है, भाई..
Happy Winter

आज तो फ्रिज से
भरोसा ही उठ गया
फ्रिज से ज्यादा ठंडा तो
टंकी का पानी आ रहा है!
Also Read This