Nag Panchami Wishes in Hindi

इस नाग पंचमी पर
ईश्वर का शुभ आशीर्वाद सदैव आप पर बना रहे!
शुभ नाग पंचमी!
गले में शिव शंभू के विराजे नाग,
अपने फन पर रखे हैं पृथ्वी को,
ऐसे हैं शक्तिशाली देवता हमारे नाग,
इनके चरणों में हमारा कोटि-कोटि प्रणाम.
सापों को दूध पिलाने का रश्म आप भी निभाएँ,
नाग पंचमी की आपको ढेर सारी शुभ कामनाएँ.
शुभ नाग पंचमी

सावन का महीना है,
नाग पंचमी का त्यौहार है,
शिव भोले की कृपा है सब पर,
जो जापे नाम शिव का उसका बेड़ा पार है.
सावन का आया भक्तों महीना है,
नाग पंचमी का त्योहार है,
जो दिल से बाबा का नाम जपे हरदम,
उसका होता हमेशा बेड़ापार है.
Happy Nag Panchami
नाग पंचमी की शुभकामनाये
देवादिपति महादेव का है आभूषण
श्री विष्णु भगवान का है शेष नाग सिंहासन
अपने फन पर जिसने पृथ्वी उठाई
ऐसे नाग देवता को मेरा वंदन.
आपके जीवन में आये,
सुख, शांति और लक्ष्मी,
मुबारक हो आपको इस साल की नागपंचमी
शुभ नाग पंचमी

नागपंचमी के शुभअवसर पर
आस्तीन के सापों को भी
हार्दिक शुभकामनाएँ.
हैप्पी नागपंचमी.
भोले नाथ के प्यारे हैं नाग देवता,
करते हैं सभी पूरी मनोकामना,
होंगे सब काम पूरे आप सबके,
अगर रहे आपकी शुद्ध भावना!!

नाग देवता करे आपकी रक्षा
पिलाये दूध उन्हें मीठा मीठा,
हो आपके घर में धन की बरसात,
ऐसी शुभ हो नाग पंचमी की सौगात।