
मुश्किल वक्त दुनिया का सबसे बड़ा जादूगर है!
जो एक पल में आपके चाहने वालों के चेहरे से
नकाब हटा देता है!
Mushkil Waqt Duniya Ka Sabse Bada Jaadugar Hai!,
Jo Ek Pal Main He Aapke Chahne Walon Ke Chehre Se
Naqaab Hata Deta Hai..!!

बेशक मुश्किल वक्त
बताकर नहीं आता, लेकिन बहुत कुछ
सिखाकर और समझाकर जाता है!

मुश्किल वक्त में
सबसे बड़ा सहारा है उम्मीद,
जो यह विश्वास दिलाती है कि
सब अच्छा होगा!

मुश्किल वक्त में
तुम्हारा सब्र करना ही बताता है,
कि तुम्हें ऊपरवाले में कितनी आस्था है!

मुश्किल वक्त में
अच्छे लोग नसीब वालों को ही मिलते हैं!

वक्त चाहे कितना भी मुश्किल हो
उससे तकलीफ नहीं होती है,
जितनी तकलीफ किसी अपने के
बदल जाने से होती है!

गुज़र जायेगा ये मुश्किल वक्त भी,
तू थोड़ा इत्मिनान तो रख,
शिकायतों का सिलसिला छोड़कर,
जिंदगी से थोड़े अरमान तो रख!

इंसान का मुश्किल वक्त,
उसके लिए एक दर्पण की तरह होता है,
जो हमारी क्षमताओं का हमें दर्शन करवाता है!

जो मुश्किल वक्त में हाथ थामें,
उस से बड़ा कोई रिश्ता नहीं!
हर मुश्किल हल हो जाती है
धीरज रख हौंसला रख खुदा पे भरोसा रख मुश्किलों से लड़ कर आगे बढ़ता चल हर मुश्किल आसान हो जाएगी।।
जिंदगी मे कोई समय ज्यादा वक्त नही रहता
अच्छा हो या बुरा आसान ही या मुश्किल कट ही जाता है
वक़्त से बढ़कर कुछ भी नही है।।
बस धैर्य रख हर मुश्किल हल हो जाती है
Also Read This
मेरे अच्छे वक़्त ने! Difficult Time Bad Time Quotes in Hindi
समय के ऊपर पाँच प्रेरणादायक अनमोल वचन Samay Quotes in Hindi