Mujhe Koi Aur Jannat Ka Pata Nahi!!

Thoughts on Maa Mother Quotes and Sayings in Hindi
Thoughts on Maa Mother Quotes and Sayings in Hindi

मुझे कोई और जन्नत का पता नहीं…
क्यूंकि हम माँ के क़दमों को ही जन्नत कहते है…!!

Mujhe Koi Aur Jannat Ka Pata Nahi
Kyunki Hum MAA Ke Kadmon Ko He
Jannat Kehte Hai…. Maa / Mother Quotes in Hindi


माँ और पिता जी आपको खुशियां मिले,
सारे दुख आपके लिए न गवारा,
आपको दिल से धन्यवाद,
अपने मेरी ज़िंदगी को सवारा …!!


है हर वो शख्स खुशनसीब इस जमाने में
है ग़र प्यार पिता का भरा उसके खजाने में
है मजा फिर कितना ही तो शोर मचाने में
है दम तो फिर जाता ही क्या है खुद को आजमाने में


सर पर कांटो का ताज लिए
वो चलते है मुट्ठी में समाज लिए…..

विशाल अचल से खड़े सदा….
जिसकी ऊंचाई को मुझे पार करना है…..
जिसकी गहराइयों में बसे सीपों को
मुझे मेरा आधार करना है….

शायद मेरी लेखनी उनकी भाषा से परे रहे…
पर हा अपने लेखन से मुझको उनका दीदार करना है…
आखिर उनकी की ही परछाई मै….
मुझे ढालकर ना ढलने वाला कारीगर है वो…
मेरे पिता है वो…..
मेरे पिता है वो…..


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top