
मुझे कोई और जन्नत का पता नहीं…
क्यूंकि हम माँ के क़दमों को ही जन्नत कहते है…!!
Mujhe Koi Aur Jannat Ka Pata Nahi
Kyunki Hum MAA Ke Kadmon Ko He
Jannat Kehte Hai…. Maa / Mother Quotes in Hindi
माँ और पिता जी आपको खुशियां मिले,
सारे दुख आपके लिए न गवारा,
आपको दिल से धन्यवाद,
अपने मेरी ज़िंदगी को सवारा …!!
है हर वो शख्स खुशनसीब इस जमाने में
है ग़र प्यार पिता का भरा उसके खजाने में
है मजा फिर कितना ही तो शोर मचाने में
है दम तो फिर जाता ही क्या है खुद को आजमाने में
सर पर कांटो का ताज लिए
वो चलते है मुट्ठी में समाज लिए…..
विशाल अचल से खड़े सदा….
जिसकी ऊंचाई को मुझे पार करना है…..
जिसकी गहराइयों में बसे सीपों को
मुझे मेरा आधार करना है….
शायद मेरी लेखनी उनकी भाषा से परे रहे…
पर हा अपने लेखन से मुझको उनका दीदार करना है…
आखिर उनकी की ही परछाई मै….
मुझे ढालकर ना ढलने वाला कारीगर है वो…
मेरे पिता है वो…..
मेरे पिता है वो…..