Meri Hasi Mein Bhi Kai Gum Chipe Hai!!

Bewafa Gum Shayari Sad Love Thought in Hindi
Bewafa Gum Shayari Sad Love Thought in Hindi

मेरी हंसी में भी कई गम छिपे है
डरता हूँ बताने से…
कही सबका प्यार से भरोसा न उठ जाये!!

Meri Hasi Mein Bhi Kai Gum Chipe Hai
Darta Hun Batane Se…
Kahi Sabka Pyar Se Bharosha Na Uth Jaye!!


तुझे खोने का गम अब इतना ज्यादा नहीं,
तू ख्वाहिश थी, मेरी जरूरत नहीं!


जिंदगी में कितने गम हैं
तभी तो सबकी आँखें नम हैं।
चाहता तो हूँ कि बदल दूँ इस गम को खुशियों में
पर जितनी भी कोशिश कर लूँ, कम है।।


तब तक मैं अपना हर फ़र्ज़ निभाउंगी।।
मैं अपना धर्म निभाउंगी
ना आने दूँगी तुम्हारी ज़िन्दगी में
मुसीबत कभी ।।
ना आने दूँगी गम का तूफान कभी
तुम्हारी खुशी के लिए हर
गम खुशी से सह जाउंगी।
मगर तुम्हारा साथ निभाउंगी
जब तक ये ज़िन्दगी चलती है
जब तक साँसे चलती हैं


उम्र गुज़र जाती है इन्हें समझने में
खुशी और गम दोनों हमशक्ल जो होते है

“गम लिखूँ या किस्मत में दर्द की सजा लिखूँ…
सबने तो लिखी शायरी, क्यूँ ना मैं दवा लिखूँ…
💕💕💕


About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top