
मेरी छोटी सी खुशी के लिए, सब कुछ सह जाते है पापा
 पूरी करते हर मेरी इच्छा, उनके जैसा नही कोई अच्छा
 मम्मी मेरी जब भी डंटे, मुझो दुलारते मेरे पापा!!
Meri Choti Si Khushi Ke Liye
 Sab Kuch Sah Jate Hai PAPA
 Puri Karte Har Meri Iccha
 Unke Jaisa Nahi Koi ACCHA
 Mummy Meri Jab Bhi Dante
 Mujhe Dularte Mere PAPA
Happy Fathers Day All Of You…!!

मै तो बस एक चमकता सितारा हू वोह तो पूरा आसमान है,
 मै किसी और कि क्या पूजा करू मेरा पिता ही मेरा भगवान है।।
ज़िम्मेदारियों का बोझ कमजोर कंधों को भी मजबूत बना देता है,
 ये न उम्र देखता ना कुछ बस कंधे पर आकर इन्शान को बड़ा बना देता है।
 और ये कमबख्त जिम्मेदारी निभाने वाले को ही नीचे झुका देता है,
 ये जो जिम्मेदारी निभाने वाला व्यक्ति होता है
 ना खुद के लिये कुछ नहीं करता बस जिम्मेदारी निभाते निभाते दुनिया से चला जाता है।।
सुपरमैन से भी पावरफुल है मेरे पापा,
 मेरी कहानी के सुपरहीरो है मेरे पापा,
 दारासिंह से भी ज्यादा गुस्सैल है मेरे पापा,
 पर मेरे घर की रौनक ओर शान है मेरे पापा,
 चाय और मिठाइयों के शौकीन हैं मेरे पापा,
 छोटे बच्चे से जिद्दी है मेरे पापा,
 पर मेरी खुशी, मेरी मुस्कान ओर मेरी पहचान है मेरे पापा,
 मेरी साहस, मेरा अभिमान ओर मेरी हिम्मत है मेरे पापा,
 आँखों मे सपने कई है पर कभी दिखाते नहीं है मेरे पापा,
 अपने सपने को भूल हमारे सपनों के लिए जिते है मेरे पापा,
 हमारी खुशियों के लिए अपनी दर्द ओर तकलीफ भी भूल जाते है मेरे पापा,
 दूसरों के पापा की तरह कभी मुझे लाडो या गुडिया कहकर नहीं पुकारते मेरे पापा,
 बस देखते हैं दूर से ओर मन मन मुस्कुराते है मेरे पापा,
 गले नहीं लगाते ना कहते है कुछ भी बस मेरी पीठ थपथपा कर खुश होते है मेरे पापा,
 पापा आप मेरा गुरुर ओर मेरे होने का वजूद हो।।
Best Fathers Day Quotes and Sayings in Hindi With Images, Happy Fathers Day Images for Facebook Whatsapp Share With Friends and Family, Pita Diwas Greetings in Hindi
 
  
		 
		 
		 
		 
		