
चांद की चांदनी ने एक पालकी बनाई है
और ये पालकी हमने बड़े प्यार से सजाई है
दुआ है ये हवा तुझसे, जरा धीरे चलना
मेरे प्यार को बड़ी प्यारी नींद आई है
शुभ रात्री!!
Chand Ki Chandni Ne Ek Palki Banai Hai,
Aur Ye Palki Hamne Bade Pyar Se Sajai Hai,
Dua Hai ye Hawa Tujhse, Jara Dheere Chalna…
Mere Pyar Ko Badi Nind Aai Hai….
Good Night and Love You So Much….
उसके प्यारे से चेहरे को देख कर कुछ हो गया,
उसकी नशीली आँखों में ये दिल खो गया,
आज फिर वो मेरे ख्वाबो में आ जायेगी,
यही सोच कर हर रात को मैं सो गया।
रात खामोश है,
चाँद भी खामोश है,
पर दिल में शोर हो रहा है,
कहीं ऐसा तो नहीँ एक,
प्यारा सा दोस्त,
बिना गुड नाईट कहे सो रहा है…
Good Night!
हर रात आपकी अच्छे से गुज़रा करे,
हर रात आप पर प्यारे सपनो की बरसात हुआ करे,
जिन्हें आपकी आँखे दिन के उजाले में ढूंढती रहे
वो रात के अँधेरे में ख्वाब बन कर आपके आ जाया करें।
आपकी हर रात हद से ज़्यादा सुनहरी हो,
और उन रातों में ख्वाबों की कलियाँ खिलती हो,
और आपकी हर सुबह इतनी प्यारी हो,
और हर सुबह में ढेर साडी खुशियां मिलती हो।
निकल आया चाँद बिखर गए सितारे,
सो गए पंछी सो गए नज़ारे,
खो जाओ तुम भी मीठे ख्वाबो में,
और देखो रात में सपने प्यारे प्यारे…
Good Night!
😴 Good Night Shayari 😴
गुज़रे हुए पलों को अपने दिल में सज़ा कर रखना,
मीठे मीठे ख्वाबो को अपनी पलकों में छुपा कर रखना,
हम आपको Good Night किये बिना नही सोयेगे,
इसलिये अपना मोबाईल अपने तकिये के पास ही रखना।

Don’t lose hope,
You Never know what tomorrow will bring.
Good Night!

