
मेहनत सीढ़ियों की तरह होती है
और भाग्य लिफ्ट की तरह…
लिफ्ट तो किसी भी समय बंद हो सकती है
पर सीढ़िया हमेशा ऊंचाई की ओर ही ले जाती हैं!
Mehnat Sidhiyo Ki Tarah Hoti Hai
Aur Bhagya Lift Ki Tarah…
Lift To Kisi Bhi Samay Band Ho Sakti Hai,
Par Sidiya Humesa Unchai Ki Or he Le Jati Hain!

कोशिश ऐसी करनी चाहिए
की हारते-हारते कब जीत जाओ
पता भी ना चले!

इतिहास बताता है कि
बड़े-बड़े विजेताओं को भी
जीत से पहले हताश कर देने वाली
बाधाओं का सामना करना पड़ा है,
उन्हें जीत इसलिए मिली है कि वे
अपनी असफलताओं से मायूस नहीं हुए!

जब लोग बदल सकते है तो,
किस्मत क्या चीज़ है!

लोगों की आलोचना से
कभी न डरें,
क्योंकि खेल में दर्शक चिल्लाते हैं,
खिलाड़ी नहीं!
Also Read This
चाहे सूखी रोटी हो – Hard Work Mehnat Motivational Quotes in Hindi
कोहरे से एक अच्छी बात सीखने को मिली! Safalta Ke Quotes in Hindi