!!Meaning of Navratra!!
N : Nav Chetna
A : Akhand Jyoti
V : Vighn Nashak
R : Raksha Karti
A : Anand Dayi
T : Trikal Darshi
R : Raat Jageshwari
A : Ambe Maa
Happy Navratri
नवरात्रि के पावन पर्व पर
आप सभी को बहुत-बहुत शुभकामनाएं
हे माँ सभी पर कृपा बनाये रखना
नवरात्रि की आप सभी को हार्दिक शुभकामनाएँ।
दुर्गा है मेरी आस्था।
दुर्गा है मेरी आत्मा।
आशीर्वाद देती है माँ सबको।
और करती है दुष्टो का खात्मा।
आज झुके हैं उनके भी सर माँ के सामने,
जो कल तक अपनी बूढ़ी माँ को ‘पागल ‘ बुलाते थे।
आज करेंगे वो एक ‘औरत’ की ही पूजा,
जो कल तक ‘बीवी’ को पैरों की जूती बताते थे।।
आज माँगेगे सहारा माँ से,
जो कल औरत का बेसहारा,बेजान बताते थे।
और होगा उन कन्याओं का पूजन,
जिन्हें उनके माँ- बाप बोझ मानते थे।।
खुशियों से भरा पिटारा वो अपने साथ लायीं है,
स्वागत करो स्वयं जगजननी माँ दुर्गा आयी हैं।।
या देवी सर्वभूतेषु मां मनोकामना पूर्ण शैलपुत्री रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
सभी भक्तो को #नवरात्रि की शुभकामनाएं !
आज कल “अज्ञात” सा रहता हूं,
“खुदी का खुदी” “खुश” रहे कर।
में अपनी “माँ” की पूजा में लगा हूँ,
शयाद कोई “फल” अब आ सकता है।
@नवरात्र_कि_हार्दिक_शुभकामनाएं।
Nav Durga ♥
Nav Shakti ♥
Nav Ratan ♥
Happy Nav Ratri ♥
नवरात्रि नवग्रह को अंकित कर
नवजीवन का दान बिखेरतीं,
लाती परम अवसर,
शक्ति के दर्शन,
पथप्रदर्शन, और
अंगीकार कर,
शव से शिवं के
रहस्य के बुनावट की
धरोहर को नुतन नवनीत कर
जिवन को पुनः स्थापित करती,
नवरात्रि की हार्दिक बधाई ।
Also View This