
जब तुम पैदा हुए थे तो तुम रोए थे
जबकि पूरी दुनिया ने जश्न मनाया था
अपना जीवन ऐसे जियो कि
तुम्हारी मौत पर पूरी दुनिया रोए
और तुम जश्न मनाओ
Jab Tum Paida Huye The To Tum Roye They
Jabki Puri Duniya Ne Jasn Manya Tha,
Apna Jeevan Aise Jiyo Ki
Tumhari Maut par Puri Duniya Roye
Aur Tum Jasn Mano…!!

जब मनुष्य जन्म लेता है तो,
उसके पास सांसे तो होती है,
पर कोई नाम नहीं होता,
और जब मनुष्य की मृत्यु होती है
तो उसके पास नाम तो होता है,
पर सांसे नहीं होती,
इसी सांस और नाम के बीच की
यात्रा को जीवन कहते हैं!

अंत केवल मृत्यु है,
हर दिन प्रयत्न करना जीवन है!

जीवन छोटा रहा या बड़ा,
इसका कुछ महत्व नहीं है। दिनचर्या वहीं रहेगी
अगर अनंतकाल तक भी जिए।
वहीं दाल रोटी, वहीं सोना, और वही सब कुछ
दूसरों से अपेक्षायें, झूठ, मक्कारी और दोषारोपण।
कुछ विशेष हम करने वाले हैं तो ये अलग बात है।
अपने लोगों और संसार की खुशहाली में,
हमारा योगदान क्या रहा?
ये कहीं ज्यादा महत्वपूर्ण है।
कुछ समय पहले कोरोना के आने से
हमें यमराज के घुंघरू लगे डंडे की ध्वनि सुनाई देती है,
जबकि मृत्यु तो किसी भी वक़्त आ सकती है।
ये शाश्वत है!
पांच दिन बाद मौत दिखाई पड़े या
पचास वर्ष बाद मौत दिखाई पड़े,
इससे क्या फर्क पड़ता है!
जिसको मौत दिखाई पड़ने लगती है,
उसके जीवन में आमूल परिवर्तन शुरू हो जाता है।
मौत सबसे बड़ा शिक्षक है। मृत्यु सबसे बड़ा गुरु है।
और जिस व्यक्ति को धार्मिक जीवन में दीक्षा लेनी हो,
उसे मृत्यु के अतिरिक्त और किसी गुरु को
खोजने की कभी भी जरूरत नहीं।
मृत्यु को स्मरण करें। वह चौबीस घंटे तलवार लिए आपके साथ है।
और मृत्यु को स्मरण करके जीने की कोशिश करें।
और आप पाएंगे कि आप जागना शुरू हो गए है,
नींद टूटनी शुरू हो गई है। नींद समाप्त हो जाएगी।
Also Read This
मृत्यु का अर्थ प्रकाश का बुझ जाना नहीं है!!
Kadar Karni Hai To Jeete Jee Karo!! Suvichar Quotes in Hindi