
मनुष्य के विचार ही…
मनुष्य को सुखी या दुखी बनते है!!
Manushya Ke Vichar…
Manushya Ko Sukhi Ya Dukhi Bante Hai!! ~ Thoughts / Vichar Quotes in Hindi
कुछ खामियां मुझेमें भी है
कुछ खामियां तुझमें भी है।
कुछ गलतफहमियां मेरे अंदर भी है
कुछ गलतफहमी तेरे अंदर भी है।
तुझसे बात मैं भी नहीं करता हूं
मुझसे बात तू भी नहीं करता है।
तू भी दूसरों का सुनता है
मैं भी दूसरों का ही सुनता हूं।
मुझमें क्या कमी है तुम मुझसे नहीं कहता है
तुझमें क्या कमी है मैं तुझसे नहीं कहता हूं।
बढ़ गई इतनी दूरियां हम दोनों के दरमियां,
क्योंकि तु मुझे नहीं समझता है
मैं तुझे नहीं समझता हूं।
यूं ही पल भर में खत्म हो गया
जन्मों जन्मांतर का रिश्ता, क्योंकि मेरी गलती
तुमने नहीं मुझसे कहा और ना ही मैंने तेरी गलती तुझसे कहा।
जिंदगी लहरों की तरह हो गई है ।
साहिल से मिलना तो हर वक्त है
पर रुकना एक पल भी नहीं है।
जिंदगी स्कूल है और समस्याएं किताबें,
आप जितना इमानदारी से समस्याओं को पड़ेगे
आप उतने ही अनुभवी और ज्ञानी बनते जाएंगे।