मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई!

Aap Sabhi Ko Makar Sankranti Ki Hardik Subhkamnaye
Aap Sabhi Ko Makar Sankranti Ki Hardik Subhkamnaye

Mandir ki ghanti,
Arti ki thali,
Nadi ke kinare suraj ki lali,
Zindagi me aaye khushiyo ki bahar,
Apko mubarak ho sankrant ka tyohar.
Happy Makar Sankrant


सरेआम ये आसमाँ यूँ ही बदनाम हो गया
पतंगों ने आपस में नजरें जो मिलाई।


Makar Sankranti Wishes in Hindi Shayari
Makar Sankranti Wishes in Hindi Shayari

एक पतंग इस बार
उनके नाम की है छोड़ी।
कोई छीन ना ले इसे
ख़ातिर उसिके जम के थामी है ये डोरी।
कोई काट भी दे इसे तो ग़म नही
बस डरते है कि कोई कर ना दे इसकी चोरी।
पर थाम ले जो कोई हमसे भी ज़्यादा प्यार से
चल देंगे ख़ुशी-ख़ुशी कर के उनकी तमन्ना पूरी।


तेरा मेरा साथ पतंग और मांझे सा है ,
गर संग चले तो आसमां छू लेंगे…..


बाबा ढील देना अपने मंझे को
मैं हवा में उड़ती चली जाऊगी ।।
भैया ही क्यों सिर्फ अकेल
आपका नाम आगे बढ़ाए ,
मैं भी पूरे आसमान में
आपका नाम रौशन कर दिखाऊँगी ।।।


Makar Sankranti Shayari in Hindi Wishes Status
Makar Sankranti Shayari in Hindi Wishes Status

पतंगो के झुंड आज आसमानों मे दिखेंगे,
कई उड़ेंगे कई कटेंगे;
फिर भी हर चेहरे पर मुस्कान खिलेंगे,
क्यों ना इसी तरह हम भी अपने जीवन के;
हर कदम पर मुस्कान सजाएं रखें ।
इसी आशा के साथ आप सभी को;
मकर संक्रान्ति की शुभकामनाएं 🙏।।


मीठे गुड में मिल गया तिल,
उडी पतंग और खिल गया दिल,
हर पल सुख ओर हर दिन शांति,
आप सब के लिए लाये मकर संक्रांति…!!


TIL hum hai, aur GUL aap,
MITHAI hum hai aur MITHAS aap,
SAAL ke pahale tyohar se ho rahi aaj SHURUWAT.
Aap ko hamari taraf se..
*HAPPY MAKAR SANKRANT*


Kaat naa sake kabhi koi patang aap ki, Toote naa kabhi dor aapke vishwas ki Chu lo aap zindagi ki sari kamyabi, Jese patang chhuti h unchaiya aasman ki. Wish You Happy Makar Sankranti


Makar Sankranti Ki Hardik Badhai Wishes in Hindi
Makar Sankranti Ki Hardik Badhai Wishes in Hindi

पल पल सुनहरे फूल खिले,
कभी न हो काँटों का सामना,
जिन्दगी आपकी खुशियों से भरी रहे,
संक्रांति पर हमारी यही शुभकामना,
मकर संक्रांति की हार्दिक बधाई…!!


Makar Sankranti Ke Paavan Parv Ki Aapko Shubhkamnaye Status
Makar Sankranti Ke Paavan Parv Ki Aapko Shubhkamnaye Status

मगर संक्रांति
के पावन पर्व की
आपको हार्दिक शुभकामनाएं।


एक वक्त था जब आधी रात तक
पतंगों की कंनी बनाते थे.
एक वक्त है आज की खिचड़ी पर
भी पतंग नही उड़ाते है.
happy #makrsankrani ✌


पतंग से ख्वाब उडते…
दूर हवा में जा लहरा रहे हैं!
डोर मेरे हाथ में है
हां, अभी तक हाथ में हैं!
पर और भी ख्वाब इस आसमान में है
एक दूसरे को काटते, लूटते, जमीन पर गिरा ते
कुछ ख्वाब बहुत ऊंचे हो गए हैं यहाँ
कुछ रह गए नीचे ही
मेरी भी डोर मेरे हाथ में है
ख्वाब की और ऊंचाई की ओर बढ़ते
पतंग से ख्वाब उड़ते…


डोर, चरखी, पतंग सब कुछ था
बस उसके घर की तरफ हवा न चली…!!!


Happy Makar Sankranti Images for Whatsapp Status Download
Happy Makar Sankranti Images for Whatsapp Status Download

नील गगन में पतंग तेरे नाम की चढा़येंगे
तुम भी आ जाना गौरी… छत पे पकौड़े खिलाने के बहाने से
हम पेंच नैनो के लडायेंगे..
बस माँझा तुम अपनी झुल्फों को न बनाना
हाय…नहीं तो हमारे सारे के सारे पेच कट जायेंगे..!


बेशक
अपने दिल की पतंग को
ख़ूब आकाश चूमने दीजिए
लगाइए ठुमकियाँ
अपने तरीकों की
अपने इरादों की
अपने हौंसलों की
अपने वादों की
पर एक बात और है
जो मजा कटी पतंग सा
आजाद मटकनें में है
और कहीं नहीं

इन्‍हे भी देखें…

Happy Makar Sankranti Messages in Hindi

Happy Makar Sankranti Whatsapp Facebook Status

Wish You A Happy Makar Sankranti!!

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top