मन के रिश्ते, पतंग की डोर नही
जिसे तू आसानी से काट पाएगा
पंछियों की पंख काटकर
तू कौन से आंशमा में उड़ पाएगा
मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी में आये खुशियों की बहार,
आपको मुबारक हो मकर संक्रांति का ये त्यौहार…
Happy Makar Sankranti!
पकडा हे जो दोनोने वो मांझा हे रीश्ते की डोर का,
कसके ना थाम पीया छोटी छोटी बात,
कही छील ना जाये हर पडाव हमारी याँदो का,
ए हवा, जरा संभालके उडाना, ये सिर्फ पतंग नही
प्यार हे दो परींदो का।।।
खुशियों की आई हैं बहार,
पतंग उडाने का चढ़ा हैं खुमार,
तिल के लड्डू की हैं मिठास,
आपको मुबारक हो संक्रांति का त्योहार.
Happy Makar Sankranti
भारत की संस्कृति कितनी निराली है l
संक्रांति में बादल को. होली में इंसान को.
और दिवाली में घर को रंगा जाता है ll
💖☺😘🙏
हवा दी मेरे हौसलों ने
इरादों ने भरी परवाज़।
उम्मीद की पतंग को
ख़्वाहिशों ने दी आवाज़॥
सपनों की भरने उड़ान
ख़्वाबों के डोर पे सवार।
उम्मीदों की पतंग मेरी
उड़ चली आसमाँ से पार॥
हो आपके जीवन में खुशियाली,
कभी भी न रहे कोई दुख देने वाली पहेली,
सदा खुश रहें आप और आपकी Family,
Happy Makar Sankranti
काट ना सके कभी कोई पतंग आपकी
टूटे ना कभी डोर विश्वास की छू
लो आप ज़िन्दगी की सारी कामयाबी
जैसे पतंग छूती है ऊँचाइयाँ आसमान की
मकर सक्रांति की हार्दिक शुभ कामनायें!
Happy Makar Sankran
तन में मस्ती, मन में उमंग,
चलो आकाश में डाले रंग,
हो जाये सब संग संग उडाए पतंग
हैप्पी मकर संक्रान्ति
खुले आसमान में जमी से बात न करो..
ज़ी लो ज़िंदगी ख़ुशी का आस न करो..
हर त्यौहार में कम से कम हमे न भूला करो..
फ़ोन से न सही मैसेज से ही संक्राति विश किया करो !!
इस पोस्ट को भी देखें