Read Latest Very Humorous, Funny Jokes in Hindi on Girl Boy, Husband Wife With Images for Facebook, Instagram and Whatsapp Status Update

जरा सा धक्का लगते ही
लड़कियां भईया बोल देती है..
यहाँ लड़के की जान ले लो
मजाल है जो दीदी बोल दे!
# सहनशक्ति
कत्ल ही करना था तो
खंजर मार देती..
यूँ मूली खाकर फिजाओ मे
जहर घोलने की क्या जरूरत थी!

अच्छे लोगों के साथ ही
बुरा होता है पर मैं तो
कुत्ता हूँ, हरामी हूँ मेरे साथ
बुरा क्यों होता है ???

दुपट्टा फंसा ही था उसका,
मेरी शर्ट की बटन से, छुड़ाने के लिए
करीब आने ही वाली थी कि बटन टूट गया…
निकम्मे दर्जी…

जिनकी शक्ल देखकर
भैस भी खूटा तोड़कर भाग जाए
वो भी प्रोफाइल लॉक कर रहे है
हे प्रभु अवतार लो

ब्रेकिंग न्यूज़,
सोना बिल्कुल फ्री कर दिया हैं सरकार ने..
सुबह सोना, दोपहर सोना, रात सोना
जब मन करे तब सोना!

दूध में उबाल आने पर Ladies क्यो दौडती है?
मलाई बचाने ? दूध बचाने ?
” बिल्कुल नहीं! ”
गैस और प्लेटफार्म पोछना ना पड़े इसलिए!

“वो कहेगा कुएं में कूद जा,
तो तू कुएं में कूद जायेगा क्या”
बचपन में कुटने से पहले और
कूटने के बाद मम्मी का फेवरिट डायलॉग!

आज मैंने अपने दोस्त से
पेट कम करने का उपाय पूछा…
तो वो बोला- “फोटो ‘छाती’ तक ही खिंचाया कर!”
सच में जिंदगी में ऐसे दोस्त
जिनके पास नहीं हैं, उनका जीवन व्यर्थ है!

फेसबुक पर एक लड़का है
जिसने लड़की बन कर मुझसे रीचार्ज करवा लिया है!
भाई वापस कर दे वो सब्जी के पैसे थे!
Also Read This