![Aaj Ka Vichar in Hindi Motivational Quotes Aaj Ka Vichar in Hindi Motivational Quotes](https://smileworld.in/wp-content/uploads/2016/06/Maile-Aur-Gande-Kapde-Se-Yadi.jpg)
आज का विचार
मैले और गंदे कपड़े से यदि हमें शर्म आती है!
तो गंदे और मैले विचारो से भी हमें शर्माना चाहिए!
Aaj Ka Vichar
Maile Aur Gande Kapde Se Yadi
Humein Sharam Aati Hai!
To Gande Aur Maile Vicharo Se Bhi,
Humein Sharmana Chahiye!
![Safalta Success Struggle Motivational Quotes in Hindi Status](https://smileworld.in/wp-content/uploads/2016/06/Safalta-Success-Struggle-Motivational-Quotes-in-Hindi-Status.jpg)
अनमोल वचन
जीवन में सफल होना है तो
चार वाक्यों को कचरे के डिब्बे में डाल दो।
एक, लोग क्या कहेंगे ?
दो, मुझसे नहीं होगा!
तीन, अभी मेरा मूड नहीं है, और
चार, मेरी तो किस्मत ही खराब है।
ये वे चार वाक्य है जो
आदमी को आगे नहीं बढ़ने देते।
चलो, उठो, आगे बढ़ो। क्यों सुस्त पड़े हो,
जो पाना है, उसे पाने के लिए पूरी ताकत झोंक दो,
तुम्हें आगे बढ़ने से कोई नहीं रोक सकता