माॅं तो जन्नत का फूल है,
प्यार करना उसका उसूल है,
दुनियां की मोहब्बत फिजूल है,
माॅं की हर दुआ कबूल है,
माॅं को नाराज करना इंसान तेरी भूल है,
मां के कदमों की मिट्टी जन्नत की धूल है!!
Maa To Jannat Ka Fool Hai,
Pyar Karna Uska Usul Hai,
Duniya Ki Mohabbat Fizool Hai,
Maa Ki Har Dua Kabool Hai,
Maa Ko Naraj Karna Insaan Teri Bhool Hai,
Maa Ke Kadmon Ki Mitti Jannat Ki Dhool Hai!
माँ वो पेड़ है
जिसकी छाया जितनी दूर जाओ
उतनी ज़्यादा होती जाती है।
माँ क़ा कोई दिन नहीँ होता
उसके लिये दिन,महीने,साल,जिंदगी सब कुर्बान….
love uhh ammi
ये तो सच है के तेरी इबादत के बिना मुझे रहना नही आता,
पर किसी विशेष दिन हि ऐसा करूँ,
ऐसा मदर्स – डे मुझे कहना नही आता..!!!
मैं कितने चेहरे पढ़ा करूँ
माँ तुझसा कोई मिलता ही नहीं …
हर लम्हे में एक हिसाब नज़र आता है
तेरा चेहरा ही इस जिंदगी की क़िताब नज़र आता है!
माँ नहीं तो कुछ नहीं इस मतलबी दुनिया में है।
मरने के रस्ते हज़ार पर जन्म का एक माँ ही है।
लोग कहते हैं के दिन आज का हर माँ का है।
मैं पूछती हूँ वो दिन कौन-सा है?.. जो बिन माँ के है।।
मेरी माँ हो तुम , मेरी माँ हो तुम,
मेरा दिल धड़कन मेरी जाँ हो तुम।
एक ममता की प्रतिमा हो तुम,
मैं सूरज तो आसमां हो तुम ।
मेरी मां हो तुम , मेरी माँ हो तुम।