If You Are Searching Navratri Wishes and Greeting Cards Images in Hindi Here Are Best Happy and Shubh Navratri Wallpapers Ecards Messages With Images Share With Friends and Family
दिव्य है आंखो का नूर,
करती है संकटों को दूर,
मां की छवि है निराली,
नवरात्रि में आई है खुशहाली,
शुभ नवरात्री
Divya Hai Ankho Ka Noor,
Karti Hai Sankaton Ko Door,
Maa Ki Chavi Hai Nirali,
Navratri Mein Aai Hai Khushhali,
Aap Sabhi Ko Shubh Navratri
आपको और आपके परिवार को
“माँ आदिशक्ति” के शक्ति उपासना के पावन पर्व
की हार्दिक शुभकामनाएं एवं बधाइयाँ…🙏💗
🚩🙏🗡 जय माँ भवानी 🗡🙏🚩
Aapko Aur Aapke Parivar Ko Maa Aadishakti Ke
Shakti Upasna Ke Pawan Parv Ki
Hardik Shubhkamnaye aur Badhaiiya…
Jai Maa Bhavani
Haath Jod Ke Binti Hain Tumse,
Sada Daya Kadna Mata Tum Humpe…
Humto Hain Tere Balak Nadaan,
Humari Galtiyoun Ko Maaf Kadna Samajh Ke Anjaan…
Aap Sabhi Ko Navratri Ki Bahut Bahut Subhkaamnaye…
नौ नौ रूप तेरे नौ दरबार तेरे मां
हर रूप मे आकर शक्ति दे मां
कन्या भी एक दौर है चला
लड़की का महत्व घटता ही गया
बलात्कार तो आम बात हुई
हर दिन कई कन्या इसकी शिकार हुई
आत्म सम्मान यू नीछोड़ा गया
दहेज के नाम पर कुछ इस तरह प्रताड़ित किया गया
मानव के रूप में राक्षस हजार जन्में
साथ इनके अत्याचार,भ ्रूण हत्या, बलात्कार भी जन्में
फिर भी गली गली मां तेरा दरबार लगा
आ स्वयं देख तेरे रूपों पर किन-किन लोगों का हाथ बढ़ा
तेरे दर पर मां तेरे रूप के साथ अत्याचार कर किस तरह तेरे ही समक्ष खड़ा
हृदय की जगह पाषाण है पड़े
तेरी ही पुजा कर तेरे रुप को छलने ये चले…
नौ नौ रूप तेरे नौ दरबार तेरे मां
हर रूप मे आकर शक्ति दे मां
-jaya dhangar
दे शक्ती अपार, रक्षा स्वयं की और जग की हम करें
सिर्फ जन्म ना दे, रक्षा भी इस जग की हम करे
सिर्फ जन्म ना दे, रक्षा भी इस जग की हम करे
Jaya dhangar
या देवी सर्व भूतेषु माँ रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु शक्ति रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु बुद्धि रूपेण संस्थिता ।
या देवी सर्व भूतेषु लक्ष्मी रूपेण संस्थिता ।
नमस्तस्यै। नमस्तस्यै।
नमस्तस्यै। नमो नमः।।
“आपको मेरे औऱ मेरे परिवार की ओर से
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं”
भयहारिनी दुर्गा महामाया शिवानी आ रही।
करने लगी श्रृंगार मेरी मां भवानी आ रही।
अकुला रहे हैं ज्वार, आया खिलखिलाता क्वार।
सारे खुल गए हैं द्वार, चित्रा राजरानी आ रही।
करने जगत उद्धार मेरी मां भवानी आ रही।
मातंगनी, आध्या , सती,साध्वी जया भवमोचनी।
ब्राह्मी, सुधा ,ज्ञाना, दया, रत्नाप्रिया, त्रय लोचनी।
नवरूप में नवसिद्धियां ले महादानी आ रही।
भक्तों को मां का प्यार देने, मां भवानी आ रही।
– Sakshi Shukla
मां दुर्गा, मां अंबे, मां जगदंबे,
मां भवानी, मां शीतला, मां वैष्णो, मां चंडी,
माता रानी मेरी और आपकी मनोकामना पूरी करें!
शुभ नवरात्रि
या देवी सर्व भूतेशु, शक्ति रूपेण संस्थिता नमस्तस्यै, नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नमः
नवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
मां दुर्गा आपको, सुख शांति, यश, सम्पदा और कीर्ति
प्रदान करें..!!!
जय माता दी।।।
मेरी हंसी का हिसाब कौन करेगा, मेरी गलती को माफ कौन करेगा,
ऐ खुदा मेरे सभी दोस्तों को सलामत रखना,
वरना नवरात्रि में ‘लुंगी डांस’ कौन करेगा.
नवरात्रि की शुभकामनाएं
सप्तम काली, काल समाना गले चमकती माला,
हाथ मे माँ के घण्टा सोहे श्वासों में है ज्वाला…
रात्रि से भी काला है तन, रूप बड़ा विध्वंसक,
हृदय में रखे दयाभाव, खच्चर है माँ का वाहन…
तीन नेत्र विकराल है, भौहें अति भयंकर,
श्वासों से अग्नि ज्वाला निकले, खून भरा है खप्पर..
हे जग जननी दीनदयाला करो शक्ति संचार,
आत्मनिर्भर बने हम सब, मिले नारी को सम्मान…
🌸🌸🌸🌸🙏🙏🙏🌸🌸🌸🌸🌸
Also Read This