-माँ-
एक ऐसा शब्द हैं,
जिसे सिर्फ़ बोलने से ही अपने हृदय में प्यार और ख़ुशी की लहर आ जाती हैं…
और ऐसे पावन दिवस पर हर माँ को मेरा प्रणाम..!
-Maa-
Ek Aisa Sabda Hai,
Jise Sirf Boolne Se He
Apne Hirdaye Mein Pyar Aur Khushi Ki Lahar Aa Jati Hai!
Aur Aise Pawan Diwas Par Har Maa Ko Mera Prnam!
Happy Mother’s Day!
मेरी माँ हो तुम
मेरे इस दुनिया मे आने की वजह हो तुम
मेरे हसने की वजह हो तुम
कभी मै जो रूठा तो ख़ुश रहने की वजह हो तुम
मेरी माँ हो तुम
भगवान ना करें कभी दुखी हो तुम
क्यूँ की मेरी माँ हो तुम.
आँखों में पानी, मिट्टी में सने हाथ
और घुटने की वो चोट,
माँ की फिक्रमंद सी डाँट
और उसके आंचल की वो ओट,
चुप कराने के लिये मुझे
वो चीटींयों का मर जाना,
हंसी आ जाती है सोचकर
आज भी माँ का वो बहाना,
कान के पीछे वो काला टीका लगाना
अपनी ही नज़र ना लगे कहकर
हर बुरी नज़र से बचाना,
हर ग़लती की माफी लिए दिल में
बार बार मुझसे वो नाराज़गी जताना,
वो अपने आंचल में फूक मारकर
जो जख़्म पर लगा देती है,
घंटों की दुखती चोट को
माँ चुटकियों में भगा देती है,
जान लेना मेरी हर परेशानी बिन कहे,
ना जाने कहाँ से सीखा है,
माँ की मिठास के सामने तो अमृत भी फीका है,
दुआ है यही कि दुआ का मेरी
बस इतना सा असर हो जाए,
कुछ रहे ना रहे मेरे पास मगर
माँ मेरी अमर हो जाए!
खुदा ने तुझे लिखकर मेरी तकदीर
में मेरा खुदा ही बदल दिया!
करुणामयी, अद्वितीय…
खूबसूरत हो तुम…
माँ मेरी, ममता की…
मूरत हो तुम…
माँ के लिए दो शब्द
जो कहती है तेरी खुशी के लिए मैं जाँ भी वार दूँ,
उस माँ को मैं दो शब्द में कैसे उतार दूँ ।
Motherhood is a Celebration!!
Mother is an Emotion
Mother is a Sacrifice
She’s Protection
Best support to lean on…
And her heart is the Best place to dwell in…
Happy Mothers Day to all Amma’s