
मॉं और पिता ऐसे होते है,
जिनके होने का एहसास कभी नहीं होता
लेकिन ना होने का एहसास बहुत होता है।
Maa Aur Pita Aise Hote Hain,
Jinke Hone Ka Ehsaas Kabhi Nahi Hota,
Lekin Na Hone Ka Ehsaas Bahut Hota Hai!

माता-पिता वो हस्ती हैं,
जिसके पसीने की एक बूँद का कर्ज
भी औलाद नहीं चुका सकती!
माँ बाप वो छत है,
जिसका साया अगर सर से उठ जाए ना,
तो रिश्तेदारों की औकात सामने आ जाती है

किसी ने रोजा रखा तो किसी ने उपवास,
कबूल उसका हुआ जिसने माँ-बाप को
अपने पास रखा!
जिनके होने से रोशन है ये जहां सारा,
वो हैं मेरे माँ बाप, मेरा असली खुदा,
उनकी उंगली थाम के चलना सीखा है,
उनकी ममता की छाँव में ही तो जीना सीखा है
Also Read This
माॅं बाप के सिवा कोई अपना नहीं होता! Maa Baap Quotes in Hindi