Love Marriage Side Effects Funny Hindi Images for Facebook and Whatsapp, Funny Jokes on Husband Wife in Hindi Share With Friends and Family
लड़का – मम्मी “लव मैरिज” करने से घरवाले नाराज होते हैं क्या ?
मम्मी – तू जरूर किसी चूडैल के चक्कर में होगा ।
और यह सब तुझे उसी डायन ने कहा होगा ।
लड़किया तो बस लड़के को फँसाने में ही लगी रहती है,
जहाँ अच्छा लड़का देखा नहीं,
कि शुरु हो गयी, बेटा तू इनसे बच के रहना ।
ये बहुत मक्कार और कमीनी होती है ।
और इनका तो खानदान भी….
लड़का – बस मम्मी बस…. ऐसा कुछ नहीं है…
वाइफ : आपको अरेंज मैरिज और लव मैरिज का मतलब पता हैं?
हस्बैंड: हाँ पता हैं !!!
अरेंज मैरिज : आप जब चल रहे हो तभी
अचानक से आपको सांप काट ले ये, अरेंज मैरिज हैं |
और
लव मैरिज : आप सांप खोजते हैं और उसके
सामने नाच-नाच के कहते हैं ले काट ले – ले काट ले, लव मैरिज हैं |