मुस्कुराओ…
क्योंकि आपकी हॅंसी किसी की
ख़ुशी का कारण बन सकती है!
Muskurao…
Kyoki Aapki Hansi,
Kisi Ki Khushi Ka Karan Ban Sakti Hai!
जिंदगी ऐसे जियो कि कोई हंसे तो
आपके वजह से हँसे आप पर नहीं,
और कोई रोये तो आपके लिये रोये,
आपकी वजह से नहीं!
हर रश्ते में विश्वास रहने दो,
जुबान पर हर वक्त मिठास रहने दो,
यही तो अंदाज है जिंदगी जीने का,
ना खुद रहो उदास, ना दूसरों को रहने दो!
जिन लोगों को देखने से ही हमारे चेहरे पर
निर्मल मुस्कान आ जाती है,
वास्तव में वही लोग हमारे पसंदीदा होते हैं।
Attitude होने से कुछ नहीं होता,
Smile ऐसी दो की लोगों का दिल जीत लें!