
क्रोध एक स्थिति है…
जिसमें जीभ मन से अधिक
तेजी से काम करती है..!!
Krodh Ek Sthiti Hai…
Jismein Jeebh Man Se Adhik
Teji Se Kaam Karti Hai..!! ~ Anger Quotes in Hindi
कटे हुए वृक्ष की परिधि में
समाहित है मनुष्यों की आयु
स्मरण रहे वृक्ष का क्रोध
प्लावन का निमंत्रण पत्र है
क्रोध मूर्खो के सीने में बसता है!!!
सन्यास लेना है मुझे
सांसारिक जीवन से विरक्ति नहीं हुई
बस सन्यास लेना है मुझे
लोभ से विरक्त होना है हमें
काम से विरक्त होना है हमें
क्रोध से विरक्त होना है हमें
हाँ…सन्यास लेना है मुझे..!
जीवन हो मगर मृत्यु लेना है
इस जीवन के हर भोग विषय से
छुटकारा पाना है मुझे
हमें जीवन जिस प्रयोजन मिला
उसी जीवन को जीने के लिये
इस जीवन का त्याग करना है हमें
हाँ….सन्यास लेना है मुझे..!
खुद को खुद में जाग्रत करना है
इसी प्रयोजन हेतु जी कर मरना है
जीवन हो पर तथष्ट होना है मुझे
खुद को मार निडर होना है मुझे
समाज में शांति स्थापित करना है मुझे
काम, क्रोध, लोभ जैसी दलदल से
अब निकलना है मुझे
हाँ…सन्यास लेना है मुझे..!!
योग ;
जहाँ चित्त एकाग्र हो।
जहाँ स्थिरता हो।
जहाँ सौम्यता हो।
जहाँ साधना हो।
जहां समर्पण हो।
जहाँ मनुष्य धीर – गंभीर बने।
जहाँ स्वास्थ्य संतुलित हो।
जहाँ शांति की पराकाष्ठा हो,
जहाँ क्रोध का नामोनिशां भी न हो।