कृष्‍ण ने बहुत अच्छी बात कही है!

Anmol Vachan Quotes and Sayings in Hindi
Anmol Vachan Quotes and Sayings in Hindi

“मनुष्य कितना भी गोरा क्यों ना हो
परंतु उसकी परछाई सदैव काली होती है…
“मैं श्रेष्ठ हूँ”  यह आत्मविश्वास है!!
लेकिन “सिर्फ मैं ही श्रेष्ठ हूँ”  यह अहंकार है…”
“इच्छा पूरी नहीं होती तो क्रोध बढ़ता है, और इच्छा पूरी होती है तो लोभ बढ़ता है। इसलिये जीवन की हर स्थिति में धैर्य बनाये रखना ही श्रेष्ठता है।”

Manushya Kitna Bhi Gora Kyo Na Ho
Parantu Uski Parchai Sadaiv Kali He Hoti Hai!
Mein Shresta Hun, Yah Atmvishwas Hai!
Lekin Sirf Mein He Shresta Hun Yah Ahankar Hai!

“Iccha Puri Nahi Hoti To Krodh Badhta Hai,
Aur Iccha Puri Hoti Hai To Lobh Badhta Hai!
Isliye Jeevan Ki Har Sthiti Mein Driya Banaye Rakhna He Sreshta Hai!

Jeevan Main Acchi Safalta Ke Liye
Jeevan Main Acchi Safalta Ke Liye

कृष्‍ण ने बहुत अच्छी बात कही है!
 ‘‘ ना हार चाहिए ’’
‘‘ ना जीत चाहिए ’’
जीवन मे अच्छी सफलता के लिए
परिवार और कुछ मित्र का साथ चाहिऐ..!

Krishna Ne Bahut Acchi Baat Kahi Hai
“Na Har Chahiye”
” Na Jeet Chahiye”
Jeevan Main Acchi Safalta Ke Liye
Parivar Aur Kuch Mitron Ka Sath Chahiye!


Insaan Pattharo Se Thokar Khata Hai Lord Krishna Quotes in Hindi
Insaan Pattharo Se Thokar Khata Hai Lord Krishna Quotes in Hindi

हमेशा छोटी छोटी गलतियों से
बचने की कोशिश किया करों,
क्योकि इन्सान पहाड़ों से नही
पत्थरों से ठोकर खाता हैं।


Main Sabhi Praniyo Ko Lord Krishna Quotes in Hindi
Main Sabhi Praniyo Ko Lord Krishna Quotes in Hindi

मैं सभी प्राणियों को सामान रूप से देखता हूँ,
ना कोई मुझे कम प्रिय है ना अधिक,
लेकिन जो मेरी प्रेमपूर्वक आराधना करते हैं,
वो मेरे भीतर रहते हैं
और मैं उनके जीवन में आता हूँ।


अगर ईश्वर तुम्हें
ज्यादा प्रतिक्षा करवा रहे हैं
तो हो सकता है, जितना तुमने मांगा
उससे ज्यादा देने वाला हो…


Jisne Apne Aap Ko Vas Main Kar Liya Krishna Quotes in Hindi
Jisne Apne Aap Ko Vas Main Kar Liya Krishna Quotes in Hindi

जिसने अपने आप को वश में कर लिया है
उसकी जीत को देवता भी हार में नहीं बदल सकते।


धैर्य होना अत्यंत आवश्यक है,
माली यदि पेड़ को 100 घंटे से भी सींचते रहे,
तब भी फल मौसम आने पर ही लगेंगे।


अच्छा काम करने वाला कोई भी व्यक्ति,
कभी भी यहां या दुनिया में,
आने के लिए एक बुरा अंत नहीं होगा।


Apmaan Mirtu Se Badtar Hai Krishna Quotes in Hindi
Apmaan Mirtu Se Badtar Hai Krishna Quotes in Hindi

लोग आपके अपमान के बारे में,
हमेशा बात करेंगे,
सम्मानित व्यक्ति के लिए,
अपमान मृत्यु से भी बदतर है।


Relationship Rishtey Lord Krishna Quotes in Hindi
Relationship Rishtey Lord Krishna Quotes in Hindi

बड़प्पन वह गुण हैं जो
पद से नही सस्कारों से प्राप्त होता हैं,
परायों को अपना बनाना उतना मुश्किल नही
जितना अपनों को अपना बनाए रखना होता हैं


तुम्हारा क्या गया, जो तुम रोते हो?
तुम क्या लाए थे, जो तुमने खो दिया?
तुमने क्या पैदा किया था, जो नाश हो गया?
न तुम कुछ लेकर आए,
जो लिया, यही से लिया,
जो दिया, यही पर दिया,
जो लिया, इसी (ईश्वर) से लिया,
जो दिया, इसी को दिया।


जीवन ना तो भविष्य में है
और ना ही अतीत में
जीवन तो बस इस पल में है,
केवल इस पल में।

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

One thought on “कृष्‍ण ने बहुत अच्छी बात कही है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top