
किसी का दिल दुखाना
समुद्र में फेंके गए पत्थर के समान है
वो पत्थर अंदर कितना गहरा जायेगा
इसका अंदाजा लगाना मुश्किल होता है!
Kisi Ka Dil Dukhana
Samundar Mein Feke Gaye Patthar Ke Saman Hai,
Wo Patthar Andar Kitna Gehra Jayega,
Iska Andaza Lagana Muskil Hota Hai…

जिस पर आँख बंद करके
भरोसा करोगे,
वही एक दिन आपकी आँखें
खोल देगा!

कभी-कभी हम किसी के लिए
उतना भी जरूरी नहीं होते
जितना हम सोच लेते हैं!
दर्द को मुस्कुरा कर सहना क्या सीख लिया,
लोगों को लगता है कि मुझे तकलीफ नहीं होती!

जिंदगी ने एक बात तो अच्छे से सीखा दी है,
हम किसी के लिए हमेशा खास नहीं रह सकते!

भरोसा काँच की तरह होता है,
एक बार टूट जाये तो
कितना भी जोड़ लो
चेहरा अलग-अलग ही दिखाई देता है!
Also Read This
भरोसे के एहसास पर जिंदा रहती है मोहब्बत! Trust in Love Quotes in Hindi
हर रिश्ते में विश्वास रहने दो! Trust in A Relationship Quotes in Hindi