
किसी भी रिश्ते को तोड़ने से पहले
एक बार अपने आप से पूछ जरूर लीजिएगा
कि आज तक उस रिश्ते को निभा क्यों रहे थे…!!
Kisi Bhi Rishtey Ko Toudne Se Pahle
Ek Bar Apne Aap Se Puch Jarur Lijiyega
Ki Aaj Tak Us Rishtey Ko Neebha Kyun Rahe They…!!
~ Relationship Break Up Quotes in Hindi

दर्द तो वही देते हैं
जिन्हें आप अपना होने का हक देते हैं,
वरना गैर तो
हल्का सा धक्का लगने पर भी
माफी मांग लिया करते हैं।
संबंध उसी आत्मा से जुड़ता है
जिनका हमसे पिछले जन्मों का
कोई रिश्ता होता है
वरना दुनिया के इस भीड़ में,
कौन किसको जानता है…
प्यार की शुरुवात तब होती है
जब कोई दोनों पूर्ण रूप से
एक – दूसरे से प्यार करते है.
वरना आप अपनी परछाई से प्यार कर बैठोगे.