यह सच है की पानी मैं तैरने वाला ही डूबता है,
किनारे पर खड़े रहने वाला नहीं,
मगर किनारे पर खड़े रहने वाले कभी तैरना भी नहीं सिख पाते !!
Yah Sach Hai Ki Pani Main Tairne Wala He Dubta Hai,
Kinare Par Khade Rahne Wala Nahi,
Magar Kinare Par Khade Rahne Wale
Kabhi Tairna Bhi Nahi Sikh Pate…!!
जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने
क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता।
अत: जात-पात और ऊँच-नीच के भेदभाव को
भुलाकर सब एक हो जाइए!
इस मिट्टी में कुछ अनूठा है,
जो कई बाधाओं के बावजूद
हमेशा महान आत्माओं का निवास रहा है!
मेरी एक मात्र इच्छा यह है,
कि भारत एक अच्छा आत्मनिर्भर देश हो
और कोई भी भूखा न रहे,
देश में भोजन के लिए कोई भी आंसू न बहाए!
शत्रु का लोहा भले ही गर्म हो जाए,
पर हथौड़ा तो ठंडा रहकर ही काम दे सकता है
Also View This