Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi Anmol Vachan

Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi Anmol Vachan
Sardar Vallabhbhai Patel Quotes in Hindi Anmol Vachan

यह सच है की पानी मैं तैरने वाला ही डूबता है,
किनारे पर खड़े रहने वाला नहीं,
मगर किनारे पर खड़े रहने वाले कभी तैरना भी नहीं सिख पाते !!

Yah Sach Hai Ki Pani Main Tairne Wala He Dubta Hai,
Kinare Par Khade Rahne Wala Nahi,
Magar Kinare Par Khade Rahne Wale
Kabhi Tairna Bhi Nahi Sikh Pate…!!


जब जनता एक हो जाती है, तब उसके सामने
क्रूर से क्रूर शासन भी नहीं टिक सकता।
अत: जात-पात और ऊँच-नीच के भेदभाव को
भुलाकर सब एक हो जाइए!


इस मिट्टी में कुछ अनूठा है,
जो कई बाधाओं के बावजूद
हमेशा महान आत्‍माओं का निवास रहा है!


मेरी एक मात्र इच्छा यह है,
कि भारत एक अच्छा आत्मनिर्भर देश हो
और कोई भी भूखा न रहे,
देश में भोजन के लिए कोई भी आंसू न बहाए!


शत्रु का लोहा भले ही गर्म हो जाए,
पर हथौड़ा तो ठंडा रहकर ही काम दे सकता है

Also View This

Motivational Quotes in Hindi Status for Success

About Auther:

We provide Love, Friendship, Inspiration, Poems, Shayari, SMS, Wallpapers, Image Quotes in Hindi and English. if you have this type of content you can email us at anmolvachan.in@gmail.com to get publish here.



Click here to Follow on Instagram

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Top