
काश लोग समझ जाएँ
कि रिश्ते एक दूसरे का ख़याल रखने के लिए बनाये जाते हैं!
एक दूसरे का इस्तेमाल करने के लिए नही…!!
Kash Log Samjh Jayein
Ki Rishte Ek Dusre Ka Khayal Rakhne Ke Liye
Banaye Jate Hai…
Ek Dusre Ka Istemal Karne Ke Liye Nahi…!! ~ Relationship Quotes in Hindi

अच्छे रिश्तों को
वादे और शर्तों की जरूरत नहीं होती
बस दो खूबसूरत लोग चाहिए,
एक निभा सके और दूसरा उसको समझ सके!

कुछ लोग अपनी अकड़ की वजह से
कीमती रिश्ते खो देते हैं,
और कुछ लोग रिश्ते बचाते-बचाते
अपनी कदर खो देते हैं!

काम पड़ सकता है,
आधे रिश्ते तो लोग,
इसी वजह से निभा रहे हैं!

रिश्ते और मंजिल तब छूट जाते हैं,
जब पांव नहीं दिल दुख जाते हैं!

कोई रिश्ता जब आंसू साफ़ करने के बजाए,
आंसू देने लग जाऐ तो समझ जाओ,
उस रिश्ते ने अपनी उमर पूरी कर ली है!

दुनिया में हजारों रिश्ते बनाओ,
पर एक रिश्ता ऐसा भी बनाओ,
की जब हजारों आपके खिलाफ हो,
तो वो एक आपके साथ हो!

धन हो तो रिश्ते ऊँगली पर गिने जाते हैं,
और धन हो तो रिश्ते डायरी में लिखे जाते हैं!

जो रिश्ता हमें रुला दे,
उससे गहरा कोई रिश्ता नहीं होता,
और जो हमें रोते हुए छोड़ दे,
उससे कमजोर कोई रिश्ता नहीं होता!

जिन रिश्तों में हर बात का
मतलब समझाना पड़े और सफाई
देनी पड़े वो रिश्ते नहीं बोझ होते है!

ये रिश्ते भी अजीब होते हैं,
बिना विश्वास के शुरू नही होते,
और बिना धोखे के खत्म नहीं होते!
Also Read This
रिश्ता होने से रिश्ता नहीं बनता! Best Relationship Quotes in Hindi