दोस्तों आप इस पोस्ट में अच्छे अच्छे प्रेरणादायक अनमोल वचन एवं सुविचार पढ़ सकतें है और इन्हें आपने दोस्तों रिश्तेदारों के साथ शेयर भी कर सकते है
करना था मानव को अपनी बुराइयों का विसर्जन…
पर वाह रे इंसान…
करने चला भगवान का विसर्जन…!!!
Karna Tha Manav Ko Apni Buraiyon Ka Visarjan
Par Wah Re Insaan…
Karne Chala Bhagwaan Ka Visarjan..!!
जहॉं सम्मान न हो वहां,
कभी जाना नहीं चाहिए,
जो अपमान करे
उसे कभी बुलाना नहीं चाहिए
गंदगी नज़रों में होती है,
वरना कचरा बीनने वालों को तो
कचरे में भी रोटी दिखती है
इंसान को इंसान की नज़र से तोलिये
दो शब्द ही सही
मगर प्यार से बोलिये
कभी-कभी छोटे तलाब से
बचने के चक्कर में हम
बड़े तलाब के लिए
दरवाजा खोल देते हैं
पीठ हमेशा मजबूत रखनी चाहिए
क्योंकि शबासी और धोखा दोनों
पीछे से ही मिलते है
किसी की गरीबी देखकर रिश्ता मत तोड़ना
क्योंकि जितना मान सम्मान गरीबों के
घर पर मिलता है उतना अमीरो के घर पर नहीं
ताकात आवाज में नहीं
अपने विचारों में रखो
क्योंकि फसल बारिश से होती है
बाढ़ से नहीं
जो नसीब में होगा वो
चलकर आएगा
और जो नहीं है वो आकर भी
चला जायेगा
अच्छा इंसान कभी भी मतलबी नहीं होता,
बस वह दूर हो जाता है उन लोगों से
जिनको उसकी कदर नहीं होती
Also Read This