
कामयाब होने के लिए अच्छे मित्रों की जरूरत होती है
और
ज्यादा कामयाब होने के लिए अच्छे शत्रुओं की आवश्यकता होती है! ~ चाणक्य
Kamyab Hone Ke Liye Acche Mitron Ki Jarurt Hoti Hai
Aur…
Jyda Kamyab Hone Ke Liye Acche Satrun Ki Avashaykta Hoti Hai!! ~ Chanakya
शिक्षा सबसे अच्छी मित्र है.
एक शिक्षित व्यक्ति हर जगह सम्मान पाता है.
शिक्षा सौंदर्य और यौवन को परास्त कर देती है.
र्प, नृप, शेर, डंक मारने वाले ततैया,
छोटे बच्चे, दूसरों के कुत्तों, और एक मूर्ख:
इन सातों को नीद से नहीं उठाना चाहिए.
व्यक्ति अकेले पैदा होता है और अकेले मर जाता है;
और वो अपने अच्छे और बुरे कर्मों का फल खुद ही भुगतता है;
और वह अकेले ही नर्क या स्वर्ग जाता है.!
इस बात को व्यक्त मत होने दीजिये कि आपने क्या करने के लिए सोचा है,
बुद्धिमानी से इसे रहस्य बनाये रखिये और इस काम को करने के लिए दृढ रहिये.