
कामयाब होने के लिए
अकेले ही आगे बढ़ना पड़ता है
लोग तो पीछे तब आते हैं
जब हम कामयाब होने लगते है!
Kamyab Hone Ke Liye,
Akele He Aage Badhna Padta Hai
Log To Peeche Tab Aate Hain,
Jab Hum Kamyab Hone Lagte Hain!

हमेशा याद रखना
सबसे अलग रहोगे तभी
सबसे अलग दिखोगे!

खुद की पहचान चाहिए तो,
अकेले चलना पड़ेगा!
तड़प होनी चाहिए, कामयाबी के लिए,
सोच तो हर कोई लेता है!
अगर लाईफ में अपनी
एक पहचान बनानी है तो
भीड़ से हटकर चलो,
भीड़ आपको साहस देती है
लेकिन पहचान छीन लेती है!
Also Read This