
सुविचार
कदर करनी है तो जीते जी करो
अर्थी उठाते वक्त तो नफरत करने वाले भी रो पड़ते है…
Suvichar Quotes
Kadar Karni Hai To Jeete Jee Karo
Arthi Uthate Waqt To Nafrat Karne Wale
Bhi Ro Padte Hai…!!
सफलता किसी मुद्रा और
किसी शोहरत का मोहताज नहीं होती है।
ऐ मौत, मुझे भी मालूम है
एक दिन तुझसे मेरी मुलाकात होगी।
पर इसका क्या मतलब तेरे
डर से मैं अपना जिंदगी जीना छोड़ दूं।
अजीब इत्तेफाक है,
लोग मुझे अच्छे-अच्छे
लिबासो में ढूंढते रहे
और मैं एक चमकता हुआ किरदार
लेकर उनके साथ सारी उम्र घूमता रहा।
बहुत अजीब है जिंदगी
दूर से देखो तो दिखती नहीं
और
जब पास आ जाती है
तो समझ में आती नहीं।
कुछ जख्म इतना गहरा होते है
कि आंसू तक नहीं गिरता हैं ।
और जमाना उसे पत्थर दिल समझ लेता है।